मिर्जापुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सिर्फ ‘झूठ’ बोलते हैं और लोगों को लड़ाते हैं. राहुल ने इमामबाड़ा के निकट रोड शो के दौरान कहा कि मोदी सिर्फ एक काम अच्छी तरह जानते हैं और वो है एक दूसरे को लड़ाना. हरियाणा में जाट और गैर जाट को लड़ा दिया. उत्तर प्रदेश में लोगों को लड़ा दिया. जो कश्मीर कांग्रेस के शासनकाल में शांत था, वहां भी लोगों को लड़ा दिया.
असम में लोगोंं को लड़ा दिया. उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ लड़ाते हैं. इससे विकास नहीं होने वाला है. लोकसभा चुनाव प्रचार में मोदी ने हर घर को 15 लाख रुपये देने का वायदा किया था. एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था. मोदी ने कुछ नहीं किया. वह सिर्फ झूठ बोलते हैं.