चंदौली (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मालदा गांव में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रहा एक ट्रक सड़क के किनारे बनी एक झोपड़ी में घुस गया जिससे एक ही परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी.
ISIS से संबंध रखने वाले संदिग्धों की गिरफ्तारी मामले में NIA ने अमरोहा में पांच जगहों पर की छापेमारी
चंदौली के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया ‘यह दुर्घटना आज तड़के करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब गौवंश से लदा एक ट्रक मालदा गांव में सड़क के किनारे बनी झोपड़ी में घुस गया. हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी तथा एक लड़की घायल हो गयी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है .’ पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.