19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैराना उपचुनाव: दो हाईप्रोफाइल परिवार की महिलाएं आमने-सामने, जानें क्या है उनका ‘बैकग्राउंड’

कैराना : उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. यह सीट काफी चर्चित है यहां मुकाबला भाजपा की मृगांका सिंह और राष्ट्रीय लोकदल की तबस्सुम हसन के बीच है. चूंकि तबस्सुम को कांग्रेस, बसपा, सपा और अन्य दलों का भी समर्थन प्राप्त है, इसलिए यह कहा […]

कैराना : उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. यह सीट काफी चर्चित है यहां मुकाबला भाजपा की मृगांका सिंह और राष्ट्रीय लोकदल की तबस्सुम हसन के बीच है. चूंकि तबस्सुम को कांग्रेस, बसपा, सपा और अन्य दलों का भी समर्थन प्राप्त है, इसलिए यह कहा जा सकता है कि मुकाबला भाजपा और विपक्ष के बीच है. दोनों प्रत्याशी महिला हैं और दोनों ही कैराना के प्रमुख राजनीतिक घरानों से आती हैं. तो आइए जानते हैं कैराना की महिला प्रत्याशियों को:-

मृगांका सिंह : मृगांका सिंह कैराना लोकसभा सीट के सांसद हुकुम सिंह की बेटी हैं. वे वर्ष 2014 में यहां से सांसद चुने गये थे. वे कैराना विधानसीट से सात बार विधायक भी रहे थे. मृगांका सिंह एक शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. राजनीति में आने से पहले वे शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही थीं. वे मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में देहरादून पब्लिक स्कूल के नाम से पांच प्राइवेट स्कूल संचालित करती थीं. वर्ष 2017 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा, वे कैराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन वे चुनाव जीत नहीं पाये. हुकुम सिंह के पांच बेटियों में मृगांका सबसे बड़ी हैं और हुकुम सिंह उन्हें ही अपना राजनीति वारिस बनाना चाहते थे. मृगांका की शादी वर्ष 1983 में बिजनेसमैन सुनील सिंह से हुई थी. लेकिन 1999 में एक कार एक्सीडेंट में सुनील सिंह की मौत हो गयी उस वक्त मृगांका के बच्चे बहुत छोटे थे. उनकी तीन बेटियां और एक लड़के हैं. मृगांका ने एक सिंगल महिला के तौर पर अपने बच्चों को बखूबी परवरिश दी है.
तबस्सुम हसन : राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन का परिवार राजनीति में अपनी पैठ पूरी मजबूती से जमा चुका है. यहां तक की उनकी तीसरी पीढ़ी भी राजनीति में जम चुकी है. 2009 में तबस्सुम हसन बसपा के टिकट पर कैराना लोकसभा सीट से सांसद चुनी गयीं थी. जबकि उनके पति मुनव्वर हसन कैराना से दो बार विधायक, दो बार सांसद, एक बार राज्यसभा के और एक बार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. तबस्सुम हसन और मृगांका सिंह दोनों का ही परिवार कैराना में काफी प्रतिष्ठित है. कैराना में हिंदू और मुसलमानों के बीच हुए सांप्रदायिक विवाद के बाद मृगांका सिंह के परिवार से मुसलमानों का मोहभंग हुआ है, हालांकि उससे पहले हुकुम सिंह को मुसलमानों का भी समर्थन प्राप्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें