36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर की आय में इजाफा, हर महीने दो करोड़ से ज्यादा की हो रही इनकम

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर की आय वित्तीय वर्ष 2018-19 में 26.65 करोड़ रुपये और 2019-20 में 26.47 करोड़ रुपये थी. वहीं, वित्तीय वर्ष 2020-21 में मंदिर को केवल 12.58 करोड़ रुपये ही मिले.

Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से ही भक्तों के चढ़ावे से मन्दिर के आय में वृद्धि होती जा रही है. लगभग प्रतिमाह करोड़ों की आय प्राप्त हो रही है. वैसे तो हर दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से देश दुनिया के कोने- कोने से भक्तों की आ रही भीड़ व चढ़ावे से विश्वनाथ मंदिर कोष में लक्ष्मी बरस रही हैं. दिसंबर 2021 से हर महीने औसतन बाबा विश्वनाथ के मंदिर को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की इनकम हो रही है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बाबा धाम की आय में और भी इजाफा होगा.

Undefined
Varanasi news: काशी विश्वनाथ मंदिर की आय में इजाफा, हर महीने दो करोड़ से ज्यादा की हो रही इनकम 3
पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का 13 दिसंबर 2021 को किया लोकार्पण 

बता दें कि बाबा विश्वनाथ के नए दरबार का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को किया था. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री ने ही 8 मार्च 2019 को किया था, तबसे काशी में दूर-दराज के भक्तो की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. हेल्पडेस्क के मुताबिक, सामान्य दिनों में मंगला आरती में पहुंचने वालों की संख्या औसतन 200 होती है, लेकिन एक हफ्ते में यह संख्या 800 से लेकर 900 तक पहुंच गयी है. वहीं, विगत वर्षों में होली के बाद काउंटर से एक लाख रुपये राजस्व मिलता था. अब चार व पांच लाख रोज मिल रहे हैं. इस हिसाब से काशी विश्वनाथ धाम में 4 से 5 गुना श्रद्धालु बढ़ गए हैं.

Undefined
Varanasi news: काशी विश्वनाथ मंदिर की आय में इजाफा, हर महीने दो करोड़ से ज्यादा की हो रही इनकम 4

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर की आय वित्तीय वर्ष 2018-19 में 26.65 करोड़ रुपये और 2019-20 में 26.47 करोड़ रुपये थी. वहीं, वित्तीय वर्ष 2020-21 में मंदिर को केवल 12.58 करोड़ रुपये ही मिले. मंडल आयुक्त ने बताया कि अप्रैल 2021 में विश्वनाथ मंदिर की आय 90.93 लाख रुपये थी. मई में उससे भी कम 66.42 लाख रुपये और जून 2021 में 33.74 लाख रुपये आय हुई थी. विश्वनाथ मंदिर की आय में सुधार जुलाई 2021 से पवित्र सावन महीने की शुरुआत के साथ हुआ. जुलाई 2021 में विश्वनाथ मंदिर की आय सभी स्रोतों से 1.11 करोड़ रुपये हुई थी.

सावन माह से बढ़ने लगी मंदिर की आय

मंडलायुक्त ने बताया कि सावन में देश भर से आए श्रद्धालुओं ने देखा कि बाबा विश्वनाथ के नए दरबार का काम पूरा होने को है. इसके बाद से बाबा दरबार की आय में बढ़ोतरी होती ही चली गई. अगस्त 2021 में 1.76 करोड़ रुपये, सितंबर और अक्टूबर 2021 में 1.38 करोड़ रुपये और नवंबर में 1.41 करोड़ रुपये बाबा दरबार की आय हुई. दिसंबर 2021 में विश्वनाथ धाम की इनकम 2.32 करोड़ रुपये हुई थी. जनवरी 2022 में 2.44 करोड़ रुपये और फरवरी 2022 में 2.15 करोड़ रुपये आय हुई थी.

बढ़ते हुए चढ़ावे से काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन उत्साहित

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन बढ़ते हुए चढ़ावे से खासा उत्साहित है. इस कोष से मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए और भी अच्छी सुविधाएं देने की तैयारी चल रही है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन और आसानी से प्राप्त हो सके.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें