Varanasi News: सारनाथ थाना क्षेत्र के बीजेपी नेता से 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. सारनाथ पुलिस ने बीजेपी नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बदमाशों ने कहा- पप्पू भैया के पास चले जाओ, माफी मांग लो
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थित आनंदपुरी निवासी बीजेपी नेता अविनाश यादव के अनुसार, 21 मार्च को सारनाथ में चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. उसी समय बुलेट गाड़ी से मुंह बांधे दो लोग आए. बिना नंबर की बुलेट पर पीछे बैठा व्यक्ति उतर कर मेरे पास आया और बोला नेता जी किस बिल में घुस गए हो? पप्पू भैया के पास जाओ और माफी मांग लेना. पप्पू भैया तुमको 5 लाख रुपया नहीं देगे, उलटा अब तुमसे 5 लाख रुपया रंगदारी लेंगे. 5 लाख तैयार रखना. एक हफ्ते का समय दे रहे हैं. नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना और पप्पू भैया के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसको वापस नहीं ले रहे हो, इसके लिए भी तैयार रहना. बदमाशों ने बोलने के बाद अपने कमर में लगे असलहे की तरफ इशारा किया और बुलेट स्टार्ट कर चले गए.
17 मार्च को फोन पर मिली थी धमकी
बीजेपी नेता अविनाश यादव ने कहा कि 17 मार्च को भी एक नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने अपना परिचय भान सिंह यादव उर्फ पप्पू यादव बता कर धमकी दी थी और कहा था कि परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना.
मामले की जांच जारी
इस पूरे मामले में सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस पूरे प्रकरण में जांच के बाद जो बातें निकलकर सामने आएंगी, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी