लाइव अपडेट
गाड़ी चेकिंग करने पर भड़के धमेंद्र यादव, पुलिस से कहा डेमोक्रेसी माफ नहीं करेगी
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान गाड़ी चेकिंग करने पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव पुलिस अधिकारियों पर भड़क उठे. पुलिस अधिकारियों से उन्होंने कहा कि बीजेपी वालो को क्यों नही चेक करते, आतंक फैला रखा है, तुम्हे डेमोक्रेसी कभी नही माफ करेगी.
यूपी नगर निकाय चुनाव-लखनऊ सहित 48 जिलों के आरक्षण की सूची जारी
आठ पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ तबादला
सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में कानून-व्यवस्था के प्रति विशेष ध्यान दे रहे हैं. अभी यूपी में 8 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला हुआ है. जिसमें अभिषेक श्रीवास्तव गाजियाबाद ACP बनाए गए. श्वेताभ पांडेय प्रयागराज ACP बनाए गए. आनंद कुमार पांडेय आगरा ACP बनाए गए. भाष्कर वर्मा गाजियबाद ACP बनाए गए. जंग बहादुर यादव प्रयागराज ACP बनाए गए.
रामपुर में एक मंच पर अखिलेश यादव और आजम खान
सपा नेता आजम खान और अखिलेश यादव एक बार फिर एक साथ मंच शेयर करते हुए नजर आए. जी हां, जेल से बाहर आने के बाद आजम खान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ रामपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आजम खान ने कहा मैंने रामपुर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. जो मैंने वाद किया वह पूरा किया है. बेजपी पर निशाना साधते हुए कहा जौहर विश्विद्यालय पर जगह-जगह से तोड़ा गया. और कब्जे में ले लिया
कल लखनऊ आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आएंगे. रक्षा मंत्री बंग्ला बाजार-बिजनौर रेलवे मार्ग फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे.
गुजरात के पाटन में गरजे सीएम योगी
गुजरात में सीएम योगी चुनावी प्रचार कर रहे हैं. अभी मुख्यमंत्री गुजरात के पाटन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, बीजेपी की जीत होगी. कांग्रेस ने हमेशा परिवार की राजनीति की है. आज के समय में आस्था का सम्मान हो रहा है. और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है.
गुजरात पहुंचे सीएम योगी, विपक्ष दलों पर साधा निशाना
गुजरात में आज 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण में मतदान शुरू हो चुका है. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आज गुजरात के पाटन, बनासकांठा, अहमदाबाद, बड़ोदरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
इरफान सोलंकी की अग्रिम जमानत मामले आज नहीं हुई सुनवाई
सपा विधायक इरफान सोलंकी की अग्रिम जमानत मामले में आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सपा विधायक इरफान सोलंकी मामले में आज कोर्ट का फैसला नहीं आया. इरफान सोलंकी के वकील नरेश चंद्र त्रिपाठी ने 2 दिन का वक्त मांगा है. ऑफिशियल दस्तावेज पढ़ने के लिए समय मांगा गया है.
वाराणसी में नाविकों की महापंचायत आज
वाराणसी में गुरुवार यानी आज नाव संचालकों की हड़ताल है. महापंचायत के चलते आज गंगा में नाव संचालन बंद रहेगा. दशाश्वमेध घाट पर होगी नाविकों की महापंचायत. सभी 84 घाटों पर बंद रहेगा नौका संचालन. नाव संचालन में सतर्कता बरतने को लेकर होगी चर्चा.
सिपाही की गाजियाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
यूपी पुलिस में तैनात गांगनौली निवासी सिपाही की गाजियाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. सिपाही अनुज राठी (29) पुत्र स्वर्गीय अशोक राठी सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात था. गांगनौली गांव में रह रहे अनुज राठी के चाचा संजीव राठी ने बताया कि, बीती 27 नवंबर को अनुज ड्यूटी के लिए तैयार हो रहा था अचानक पेट में दर्द हुआ और बुधवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई.
आज रामपुर में हुंकार भरेंगे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव आज रामपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. सपा अध्यक्ष, दोपहर 1 बजे रामपुर पहुंचेंगे, जहां वे सपा प्रत्याशी आसिम राजा के पक्ष में प्रचार करेंगे. किले के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में अखिलेश के साथ आजम भी मौजूद रहेंगे.