UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला किया है. उन्होंने सहारनपुर के देवबंद में एटीएस की यूनिट (ATS Unit in Deoband) खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए दो हजार वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया है. यहां प्रदेश भर से चुने हुए तकरीबन 18 तेज-तर्रार एटीएस अफसरों की तैनाती की जाएगी. आतंकी गतिविधियों को लेकर देवबंद का नाम कई बार सामने आया है.
उत्तर प्रदेश के एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law$Order Prashant Kumar) ने बताया कि मेरठ, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बहराइच, श्रावस्ती, नए जेवर एयरपोर्ट, देवबंद और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर एटीएस की नई यूनिट खोली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि एसटीएफ और एटीएस को और प्रभावी व सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए आवश्यक अनुदान भी दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में एटीएस द्वारा विभिन्न जगहों पर भूमि का चयन कर भूमि अधिगृहित की गई है
बता दें, पिछले साल 21 नवंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में बड़े आतंकी हमले को नाकाम किया था. इस दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी भी गिरफ्तार किए गए थे. पूछताछ में पता चला कि इन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जिसका नाम जिहाद था. इसमें पाकिस्तान से भी एक शख्स जुड़ा हुआ था, जिसके इशारे पर दोनों काम कर रहे थे. इसमें दिल्ली और तेलंगाना के साथ देवबंद के लोग भी जुड़े हुए थे.
Also Read: UP विधि आयोग ने CM Yogi को सौंपा जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा, जानें खास बातें
आतंकियों से पूछताछ में देवबंद से कनेक्शन सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस दोनों को लेकर देवबंद पहुंची थी. एक बार फिर से अब खुफिया एजेंसियां पश्चिमी यूपी में आतंकी इनपुट मिलने को लेकर अलर्ट मोड पर हैं.
बता दें, योगी सरकार ने सहारनपुर विश्वविद्यालय (Saharanpur University) का भी नाम बदल दिया है. अब इसका नाम शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय(Shakambari Devi University कर दिया गया है. विश्वविद्यालय का नाम बदलने को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी.
Posted by : Achyut Kumar