21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2022: 11 लाख झंडों से तिरंगामय होगी UP की राजधानी, पूरे शहर में एक साथ होगा राष्ट्रगान

आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी तिरंगामय नजर आ रही है. पूरी राजधानी को करीब 11 लाख झंडों से सजाया गया है. झंडारोहण के बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान होगा. राष्ट्रगान से पहले सायरन से सभी को अलर्ट किया जाएगा.

Lucknow News: भारत आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे उत्साह के साथ मना रहा है. आज के दिन भारतवासियों का उत्साह देखते ही बनता है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी तिरंगामय नजर आ रही है. पूरी राजधानी को करीब 11 लाख झंडों से सजाया गया है. झंडारोहण के बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान होगा. राष्ट्रगान से पहले सायरन से सभी को अलर्ट किया जाएगा.

राष्ट्रगान से पहले राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक भी रोक दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 9 बजे विधान भवन पर झंडारोहण करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधानसभा के सामने लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में लोग विधानसभा के सामने पहुंचने लगे हैं. लोगों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए विधानसभा के सामने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

15 अगस्त के मौके पर आज लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे झंडारोपण किया जाएगा. मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह झंडारोहण करेंगे, जबकि लखनऊ में ही कांग्रेस कार्यालय में आज 10 बजे झंडारोपण होगा. विधान मंडल की नेता अराधना मिश्रा झंडारोपण करेंगी. कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने मीडिया को ये जानकारी दी है. इसके अलावा सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज 9.30 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क में झंडारोहण करेंगे.

इधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सभी प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ’76वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. आज देश ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए. आइए, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में इस पावन अवसर पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रति एकजूट होकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं. वंदे मातरम्…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें