Agra News: डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में तीन दिवसीय मैथमेटिक्स इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर आंसू रानी, कुमाऊं यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीएस राजपूत ने वैदिक गणित व आधुनिक गणित पर अपने व्याख्यान दिए. उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में गणित का जितना विकास हुआ है वह प्राचीन गणित के हिसाब से बहुत कम है. और ना ही आधुनिक विज्ञान वहां तक पहुंच पाया है क्योंकि इसके बहुत सारे कारण हैं. जिसमें आज तक जितनी भी खोज हुई है. उन सभी में विज्ञान का उल्लेख है. जिसमें सांख्य दर्शन आता है. पूर्व में जितनी भी फिलॉसफी हुई वह सब वेद के ज्ञान पर डिपेंड करती हैं. उन्होंने बताया कि वैदिक ज्ञान जो प्रकृति में घटता है वह है प्रकृति के घटकों को समझने के लिए जिस ग्रंथ की जरूरत पड़ती है उसे वैदिक ग्रंथ कहते हैं. Video
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए