29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ नगर निगम ने शहर के कई नामी पार्क और चौराहों के नाम बदले, यहां देखें किन जगहों का किया ‘नामकरण’

यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जाने-माने बर्लिंगटन चौराहे का नाम बदलकर अशोक सिंघल चौराहा कर दिया है. इसी तरह मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधुओं तक जाने वाली सड़क का नाम बदलकर ‘कल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग’ कर दिया गया है.

Lucknow Chowks New Names: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई पार्क और चौराहों के नाम बदल दिए गए हैं. लखनऊ नगर निगम ने शहर के कई पार्कों और चौराहों का नाम बदल दिया है. यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जाने-माने बर्लिंगटन चौराहे का नाम बदलकर अशोक सिंघल चौराहा कर दिया है. इसी तरह मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधुओं तक जाने वाली सड़क का नाम बदलकर ‘कल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग’ कर दिया गया है. इसी सूची में लालबाग में महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा के पास बने चौराहे का नाम बदलकर सुहेलदेव राजभर तिराहा कर दिया गया है.

जिन पार्कों और चौराहों के नाम बदले गए हैं वो इस प्रकार हैं…

  1. अब से बर्लिंगटन चौराहा को ‘अशोक सिंघल चौराहा’ कहलाएगा.

  2. सर्वोदय नगर में बने द्वार का नामकरण ‘स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर द्वार’ किया गया.

  3. सिकंदराबाद चौराहे को ‘वीरांगना उदादेवी वार्ड’ किया गया.

  4. मिल एरिया पुलिस चौकी से मीना बेकरी चौराहा का नामकरण ‘मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर’ के नाम पर किया गया.

  5. विरामखंड राम भवन चौराहा का नाम बदलकर ‘अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा’ किया गया.

  6. संजय गांधीपुरम चौराहे का नाम ‘चंद्रशेखर आजाद चौराहा’ किया गया.

  7. आलमबाग की टेढ़ी पुलिया तिराहे का नाम ‘खालसा चौक’ किया गया.

  8. सरोजनीनगर के आजाद नगर कॉलोनी में पार्क का नाम बदलकर ‘मंगल पांडेय पार्क’ किया गया.

  9. राजाजीपुरम स्थित मिनी स्टेडियम का नाम बदलकर ‘सुरेश श्रीवास्तव स्टेडियम’ किया गया.

  10. लालबाग स्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा के पास के चौराहे का नाम ‘सुहेलदेव राजभर तिराहा’ किया गया.

  11. पिकैडेली होटल कानपुर रोड से आशियाना पावर हाउस तक मार्ग का नामकरण ‘दिगम्बर जैन मंदिर’ किया गया.

  12. निराला नगर लाल कॉलोनी स्थित तिकोनिया पार्क का नाम ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी’ के नाम पर किया गया.

  13. मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधु तक सड़क का नाम बदलकर ‘कल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग’ किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें