Kanpur News: कानपुर के अहिरवा हाईवे पर एक ट्रक ने किनारे खड़े लोडर में टक्कर मार दी. हादसे के दौरान लोडर में सवार 15 लोग घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए कांशीराम हॉस्पिटल भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने 05 लोगों को मृत घोषित कर दिया है. 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है. सभी लोग बच्चे का मुंडन कराने कानपुर से विंध्याचल जा रहे थे.
बता दें कि नौबस्ता के उस्मानपुर गांव के रहने वाले सुनील पासवान लोहे के कारखाने में काम करते थे.परिवार में पत्नी रेनू और बेटी सोना 2 वर्षीय बेटी त्रिशा और बेटा प्रिंस है. परिजनों का कहना है कि कि वह अपनी बेटी त्रिशा का मुंडन कराने के लिए शनिवार देर रात लोडर से विंध्याचल जाने के लिए निकले थे.इस दौरान चकेरी के काशीराम कॉलोनी में रहने वाले उनकी ससुराल के लोग भी लोडर में मौजूद थे.
Also Read: Kanpur Accident: कानपुर ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में साढ़ थाना प्रभारी निलंबित, देर रात हुई कार्रवाई
रास्ते में अहिरवा हाईवे पर पिकअप का टायर पंचर हो गया. टायर बदलने के लिए लोडर को हाइवे किनारे खड़ा किया था. ड्राइवर पिकअप का पहिया बदल रहा था. पहिया ठीक होने के बाद जैसे ही सभी लोडर में बैठने लगे.तभी एक तेज रफतार ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी और वह भाग निकला. हादसे के दौरान पिकअप मैं बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उन्हें कांशी राम ट्रामा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टर ने सुनील पासवान,उनकी मां रामा देवी, बहन गुड़िया, कसक और ड्राइवर सूरज को मृत घोषित कर दिया. जबकि उनका साला आकाश, बेटा प्रिंस, बेटी त्रिशा, पत्नी रेनू, भांजा प्रथम, सास रानी, मौसी रीता, रेखा, प्रिया और कुटपुट को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा.जहां घायलों का उपचार चल रहा है.
चकेरी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि अहिरवा हाईवे पर पिकअप का टायर पंचर हो गया. इस दौरान टायर बदलते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी और वह फरार हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है.जबकि 10 लोग घायल हैं. जिनको उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
1-कसक पुत्री सुरेश सिंह
2-गुड़िया पत्नी सुशील
3-सुनील पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र
4-रामा देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश चंद्र
5-सूरज पुत्र सुरेश सिंह
घायल
1-आकाश पुत्र सुरेश
2-प्रिंस पुत्र सुनील
3-प्रथम पुत्र सुशील
4-वैष्णवी पुत्री सुनील
5-रानी पत्नी सुरेश
6-बिल्ली मौसी उर्फ रीता
7-रेखा
8-प्रिया पुत्री सुनील
9-कुटपुट पत्नी हीरालाल
10-रेनू पत्नी सुनील