20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura News: श्रद्धालु जल्द रेल बस से कर सकेंगे मथुरा-वृंदावन की सैर, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

मथुरा में देश विदेश से आने वाले भक्तों के लिए रेल बस का रोमांचक सफर बस कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. करीब 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से तैयार की गई रेल बस छोटी लाइन पर चलेगी और भक्तों को मथुरा वृंदावन के विहंगम दृश्यों का अवलोकन कराएगी.

Mathura News: धर्मनगरी मथुरा में देश विदेश से आने वाले भक्तों के लिए इज्जत नगर में तैयार की गई रेल बस का रोमांचक सफर बस कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. करीब 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से तैयार की गई रेल बस छोटी लाइन पर चलेगी और भक्तों को मथुरा वृंदावन के विहंगम दृश्यों का अवलोकन कराएगी. रेल बस में बैठने वाले यात्रियों के कई सुविधाएं मौजूद होंगी.

जल्द मथुरा वृंदावन में नजर आएगी बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनई (NE) रेलवे वर्कशॉप द्वारा तैयार की गई रेल बस की शुरुआत श्री कृष्ण जन्माष्टमी से होनी थी. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. वर्कशॉप में रिकॉर्ड समय में डी सारथी नाम की इस रेल बस को तैयार किया था. अब सिर्फ तीन से चार दिन के बाद यह रेल बस पटरी पर दौड़ने लग जायेगी.

बस में नजर आएंगी मथुरा वृंदावन के मंदिरों की आकृति

बता दें, यह रेल मथुरा वृंदावन की मीटर गेज लाइन पर चलेगी, जिसमें श्रद्धालु बड़ी आसानी से मथुरा वृंदावन की सैर कर पाएंगे. रेल बस में एक बार में पचास यात्री सफर कर पाएंगे. वहीं रेल बस के अंदर मथुरा वृंदावन के मंदिरों की आकृति बनाई गई है और साज सज्जा इस तरह से की गई है कि पूरी यात्रा में यात्रियों को किसी मंदिर के अंदर बैठे होने को अनुभूति होगी.

मथुरा वृंदावन के लगाएगी चार से पांच फेरे

रेलवे की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि, इस रेल बस के निर्माण में करीब 4.17 करोड़ की लागत आयी है, और यह रेल बस 10 सितंबर तक आ जायेगी. साथ ही इसी महीने से चलना शुरू हो जाएगी. वहीं नई रेल बस करीब चार से पांच फेरे मथुरा वृंदावन के लगाएगी.

इन सुविधाओं से लैस होगी बस

  • आरामदायक सीटें, स्टेनलेस स्टील बाडी

  • एल्युमीनियम फ्लोर-मोबाइल, लैपटाप चार्जर की सुविधा

  • पैसेंजर एड्रेस साउंड सिस्टम, यात्रियों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम

  • सीसीटीवी की उपलब्धता

  • आधुनिक ड्राइवर एलसीडी डिस्प्ले और कंट्रोल की सुविधा- रेल बस के बाहर और भीतर लगाई गईं आकर्षक धार्मिक आकृतियां

  • 320 हार्स पावर का इंजन

  • साउंड इंसोलेशन कैनोपी लगने से इंजन की आवाज 25 डेसिबल कम

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें