29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP BJP Meeting: नगर निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए विधायकों को 25 और सांसदों को 100 बूथ जीतने का लक्ष्‍य

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी शुक्रवार को बीजेपी की आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक की गई. इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम और अभियानों को लेकर चर्चा की गई. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने के लिए एक रणनीति बनाई गई.

BJP Election Meeting in UP: लोकसभा चुनाव 2014 में अभी दो साल का समय है और भारतीय जनता पार्टी अभी से ही चुनावी मोड में आ चुकी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी शुक्रवार को बीजेपी की आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक की गई. इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम और अभियानों को लेकर चर्चा की गई. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने के लिए एक रणनीति बनाई गई.

पार्टी का हर दरवाजे पर करेगी प्रचार

भाजपा की इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे. यह बैठक बीजेपी राज्य मुख्यालय में सुबह 10 बजे से हुई. इसमें आने वाले समय में भाजपा की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता ओपी सिंह ने इस संबंध में मीड‍िया को बयान दिया कि इस अहम बैठक में साल के अंत में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतने की रणनीति पर मंथन-च‍िंतन किया गया.

Undefined
Up bjp meeting: नगर निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए विधायकों को 25 और सांसदों को 100 बूथ जीतने का लक्ष्‍य 2
पार्टी के विजन का प्रसार-प्रचार

उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में होने वाले आगामी चुनावों में पार्टी और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की उपलबध‍ियों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्‍य निर्धार‍ित किया गया है. इसके तहत हर विधायक को 25 और सांसद को 100 बूथों पर पार्टी के विजन का प्रसार-प्रचार करने का लक्ष्‍य सौंपा गया है. हर बूथ में उन मतदाताओं की सूची भी तैयार करने की बात कही गई है जिन्‍हें भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है.

वर्तमान में लोकसभा में यूपी का हाल

एक न्‍यूज चैनल के ड‍िबेट में अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुये बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को 80 में से 66 सीट मिली थीं. पार्टी को अब शेष 14 सीटों को जीतने की रणनीति पर काम करना है. बता दें कि साल 2019 में हुये थे. वर्तमान में लोकसभा में यूपी से कुल 80 सांसद हैं. इनमें से भाजपा के पास 66, सपा के पास 3, कांग्रेस के पास 1 और बसपा के पास 10 सांसद हैं.

रिपोर्ट : नीरज तिवारी

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें