22.9 C
Ranchi
Advertisement

एक्‍टर मोहसिन खान की गैंग्‍स ऑफ वासेपुर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरह किरदार निभाने की है ख्‍वाह‍िश

एक्‍टर मोहस‍िन आगे कहते हैं, 'मुझे लगता है कि सभी प्रकार की भूमिकाएं एक अभिनेता को बहुत प्रयोग करने की अनुमति देती हैं और इसके अपने फायदे और नुकसान होते हैं. इसलिए ज्यादातर मैं अपने हिस्से का आनंद ले रहा हूं और इसलिए मेरे दर्शक भी हैं.'

Mohsin khan News: वर्तमान में ‘भौकाल सीजन 2’ में नजर आ रहे अभिनेता मोहसिन खान ( Mohsin khan उर्फ ​​इयामरियलमोहसिन (iamrealmohsin) का कहना है कि वह टाइपकास्ट नहीं होना चाहते हैं. उनकी ख्‍वाह‍िश है क‍ि वे ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भूमिका निभाना चाहते हैं. मोहसिन अब तक ‘जॉली एलएलबी 2’ और ‘भौकाल’ जैसे शो में अभिनय कर चुके हैं.

अधिक प्रभावी बनाने में विश्वास करता हूं…

उन्‍होंने कहा, ‘मैं अब कुछ दिलचस्प रंगों और भावनाओं के साथ सकारात्मक भूमिका निभाना चाहता हूं. अगर मैं अपने सपनों की भूमिका के बारे में बात करूं तो मैं नवाजुद्दीन सर का निभाया गया एक किरदार करना पसंद करूंगा. गैंग ऑफ वासेपुर में खेलने के लिए कई अलग-अलग परतें थीं, चाहे वह एक स्वामित्व वाला बेटा हो या रोमांटिक लड़का या गली ब्‍वॉय. अगर ऐसा नहीं है तो मैं एक डॉन की भूमिका निभाना पसंद करूंगा. उम्मीद है कि मुझे जल्द ही मौका मिलेगा.’ मीड‍िया से बातचीत में वे कहते हैं, ‘मैं लंबे समय से लगातार छोटी भूमिकाएं निभा रहा हूं लेकिन मुझे टाइपकास्ट होने का एहसास नहीं है. मैं प्रत्येक भूमिका को नए अवसरों के साथ एक नई यात्रा के रूप में देखता हूं. एक अभिनेता के रूप में मेरी निभाई जाने वाली भूमिकाओं के बीच तुलना करने के बजाय मैं उन्हें और अधिक प्रभावी बनाने में विश्वास करता हूं.’

‘अपने फायदे और नुकसान होते हैं’

एक्‍टर मोहस‍िन आगे कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि सभी प्रकार की भूमिकाएं एक अभिनेता को बहुत प्रयोग करने की अनुमति देती हैं और इसके अपने फायदे और नुकसान होते हैं. इसलिए ज्यादातर मैं अपने हिस्से का आनंद ले रहा हूं और इसलिए मेरे दर्शक भी हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे गुरमीत और आनंद के साथ काम करने का एक और मौका मिला. ‘मिर्जापुर’ के बाद अय्यर सर से सीखने और एक अभिनेता के रूप में आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ है.’

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel