लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. इस बार उन्होंने दलित नेता कांशीराम पर निशाना साधा है. उन्होंने कांशीराम पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि वे तो धार्मिक स्थलों में भी शौचालय बनवाना चाहते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा के शासनकाल में कई जिलों के नाम बदले गये.आजम खान के इस बयान के बाद दलित वर्ग उनसे नाराज है.
गौरतलब है कि इससे पहले आजम खान ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर भी निशाना साधा था. आजम खान ने बाबा साहब पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जहां उनकी मूर्ति लगती है और जिधर वे अंगुली किये रहते हैं उधर की जमीन भी उनकी हो जाती है, वहीं उन्होंने जयाप्रदा का नाम लिये बिना कहा कि हम तो नाचने वाली को भी सांसद बना देते हैं.