लखनउ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हाल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ आज विधानभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे पीस पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज में छह लोग घायल हो गये.
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बड़ी संख्या में पीस पार्टी कार्यकर्ता विधानभवन के सामने सपा सरकार को बर्खास्त करने तथा मुजफ्फरनगर साम्प्रदायिक दंगों में मारे गये मुसलमानों के परिजन को 50-50 लाख रुपयेमुआवजा देने मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने घायलों को 10-10 लाख रुपए देने तथा मुजफ्फरनगर दंगे की न्यायिक जांच कराने की मांग भी की.
सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने विधानभवन परिसर के अंदर जबरन घुसने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पीस पार्टी नेताओं के अनुसार लाठीचार्ज में छह कार्यकर्ता घायल हुए हैं.