लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी मातहत कांस्टेबल की हथेली पर प्रेम प्रस्ताव लिखने के आरोपी अलीगंज थाने में तैनात दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे निलम्बित कर दिया गया है.लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक नवनीत सिकेरा ने आज यहां बताया कि अलीगंज थाने में तैनात दारोगा तौफीक खान पर एक महिला आरक्षी का यौन शोषण करने के प्रयास के आरोप सही पाये गये हैं. इस मामले में खान के खिलाफ धारा 354 (महिला के शीलभंग की कोशिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी दारोगा को निलम्बित भी कर दिया गया है. सिकेरा ने बताया कि महिला कांस्टेबल ने वूमेन हेल्पलाइन नम्बर 1090 पर दर्ज करायी गयी शिकायत में आरोप लगाया था कि अलीगंज थाने में तैनात दारोगा तौफीक खान ने उसे अपने कक्ष में बुलाकर उसके हाथ पर दिल की आकृति बनाकर ‘आई लव यू’ लिख दिया था. इसका विरोध करने पर उसे जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया था.सिकेरा ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच छावनी क्षेत्र की पुलिस क्षेत्रधिकारी बबीता सिंह को सौंपी थी जिसमें खान पर लगे आरोप सही पाये गये थे.