19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में हादसों से 3 घंटे में 4 मौतें, वाहन की टक्कर से बाइक-साइकिल सवार तीन युवकों की मौत

इससे भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे दो युवकों की मौत हो गई. इसके साथ ही साइकिल सवार युवक की भी हादसे में जान चली गई जबकि रोडवेज बस पलटने से बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मगर इन हादसों से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक के बाद एक लगातार तीन हादसे हुए हैं. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली-बरेली नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे दो युवकों की मौत हो गई. इसके साथ ही साइकिल सवार युवक की भी हादसे में जान चली गई जबकि रोडवेज बस पलटने से बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मगर इन हादसों से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.

शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा

मंगलवार बरेली के लिए अमंगल साबित हुआ है. सिर्फ 3 घंटे में सड़क हादसों में 4 लोगों की जान चली गई. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ठिरिया खेतल निवासी अशफाक (24 वर्ष) और पप्पू (27 वर्ष) अपनी बाइक से परसाखेड़ा भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे थे. अचानक गांव से कुछ आगे एक ढाबे के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस को भेज दिए. इसके साथ ही साइकिल से चक्की पर आटा लेने जा रहे फतेहगंज पश्चिमी थाने के केशवपुर गांव निवासी वहीद खांन (35 वर्ष) को झुमका चौराहा से आगे टीयूलिया मोड़ पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गई. इसके साथ ही कौशांबी डिपो की बस पलटने से हरेंद्र अग्रवाल की मौत हो गई. पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं.

Also Read: बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा करेंगे 10 जून को धरना, कानपुर की घटना पर कही ये बात…
हाइवे के कट छीन रहे हैं जिंदगी

नेशनल हाइवे पर गांव के पास कट नहीं बनाएं गए हैं. मगर होटल-ढाबों के मालिकों को खुश करने के लिए कट बने हैं. इसके चलते लोग कुछ दूरी कम चलने को गलत साइड चलते हैं. इन्हीं कारणों से हादसे हो रहे हैं. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

Also Read: Smart City Ranking में बरेली ने देशभर में हासिल किया 17वां स्‍थान, 12 अंकों की लगाई छलांग

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें