मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के पूर्व बसपा विधायक योगेश वर्मा के खिलाफ पुलिस गैर जमानती वारंट लेने की तैयारी में है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि इसके लिए पुलिस आज अदालत में आवेदन देगी. उन्होंने बताया कि पूर्व बसपा विधायक योगेश वर्मा पर थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में जमीन के एक विवाद में साथियों के साथ दूसरे पक्ष पर फायरिंग का आरोप है.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में पठानपुरा निवासी अमित कुमार की तरफ से पूर्व विधायक योगेश वर्मा, करण सिंह और अनिल समेत 20-25 लोंगो के खिलाफ 25 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने कहा कि योगेश वर्मा समेत आरोपी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आज अदालत से गैर जमानती वारंट लेने का प्रयास करेगी. उधर,आज थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने योगेश वर्मा के पल्लवपुरम आवास पर फिर दबिश दी.