10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकल्प-नंदिनी सुसाइड प्रकरण : डीजी सहित 38 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

यूपी के डीजीपी पद की रेस में शामिल डीजी कमलेंद्र प्रसाद सहित 38 लोगों के खिलाफ संकल्प और नंदिनी सुसाइड मामले में मथुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. संकल्प के पिता गीतकार संतोष आनंद की तहरीर पर मथुरा के कोसीकला थाने में यह रिपोर्ट दर्ज की गई है. प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई […]

यूपी के डीजीपी पद की रेस में शामिल डीजी कमलेंद्र प्रसाद सहित 38 लोगों के खिलाफ संकल्प और नंदिनी सुसाइड मामले में मथुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. संकल्प के पिता गीतकार संतोष आनंद की तहरीर पर मथुरा के कोसीकला थाने में यह रिपोर्ट दर्ज की गई है. प्रदेश पुलिस की इस कार्रवाई से कमलेन्द्र प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की संस्तुति करने पर विचार करना शुरू कर दिया है.

संकल्प के पिता गीतकार संतोष आनंद ने केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की है. गौरतलब है कि दिल्ली स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस संस्थान के प्रोफेसर संकल्प आनंद ने अपनी पत्नी नंदिनी के साथ गत 15 अक्टूबर की सुबह मथुरा के थाना कोसी क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. दंपती की पांच वर्षीय बेटी रिदिमा बच गई थी. घटनास्थल पर खडी संकल्प की कार से 10 पेज का एक सुसाइड नोट मथुरा पुलिस को मिला था.

इसमें संकल्प ने अपने संस्थान के पूर्व निदेशक व वर्तमान में आवास निगम के डीजी कमलेंद्र प्रसाद सहित कई अधिकारियों पर वित्तीय हेराफेरी का आरोप लगाते हुए खुद के उत्पीड़न का जिक्र किया था. इस सुसाइड नोट को ही तहरीर बता कर संकल्प के पिता गीतकार संतोष आनंद ने एसपी मथुरा मंजिल सैनी से कार्रवाई करने का अनुरोध गत शुक्रवार को किया था. एसपी मथुरा मंजिल सैनी के अनुसार इस संबंध में संकल्प के पिता गीतकार संतोष आनंद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोसीकला में लोक नायक जयप्रकाश नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस संस्थान के पूर्व निदेशक और वर्तमान में उप्र पुलिस आवास निगम के डीजी कमलेंद्र प्रसाद, आइजी संदीप मित्तल सहित 38 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. मथुरा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए लोक नायक जयप्रकाश नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस से संकल्प की हैंड राइटिंग का नमूना और संकल्प तथा उसकी पत्नी नंदिनी का मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिया है. जल्दी ही कमलेन्द्र प्रसाद सहित रिपोर्ट में नामजद किए गए लोगों से पूछताछ की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से यूपी के डीजीपी की रेस में कमलेन्द्र प्रसाद का संकट बढ़ गया है. फिलहाल कमलेन्द्र प्रसाद अपने को बेकसूर बता रहे हैं. वह कहते हैं कि इस मामले से मेरा कुछ लेना देना नहीं है. पुलिस की जांच के दौरान यह साबित हो जाएगा.

सरकार सीबीआई जांच के लिए भी तैयार
संकल्प और उसकी पत्नी की आत्महत्या के मामले की जांच शुरू होने के बीच ही प्रदेश सरकार इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच सीबीआई से कराने को तैयार है. सूबे के गृह सचिव कमल सक्सेना के अनुसार अगर परिवार के लोग इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग करेंगे तो उसके मुताबिक कार्रवाई होगी. फिलहाल प्रदेश सरकार के पास इस संबंध में संकल्प के परिवार की तरह से कोई लिखित आग्रह नहीं किया गया है. जब कोई पत्र आएगा तो सरकार कार्रवाई करेगी. सरकार चाहती है कि इस मामले की सच्चाई जल्द से जल्द सामने आ जाए‍. फिर चाहे वह सच्चाई सीबीआई की जांच से उजागर हो या यूपी पुलिस की जांच से.
यह लिखा गया है तहरीर में
तहरीर में संतोष आनंद ने लिखा है कि 15 अक्टूबर को कोसीकलां में मेरे पुत्र संकल्प आनंद व पुत्रवधू नरेश नंदिनी ने रेलवे लाइन पर आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. मेरे पुत्र व पुत्रवधु ने सुसाइड नोट में अंकित लोगों के कारण ही आत्महत्या की है. सुसाइड नोट में अंकित तथ्यों के आधार पर मेरी रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाया जाए. तहरीर पर संतोष आनंद ने अंगूठा निशानी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें