मुजफ्फरनगर : पश्चिम उत्तर प्रदेश में शामली जिले के घसोली गांव में 12 साल के एक लडके के साथ दो युवकों ने अप्राकृतिक यौनाचार किया. लडके की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराकर कहा है कि कल शाम लडके को दो युवक समीप के गन्ने के खेत में ले गए और वहां उन्होंने उससे अप्राकृतिक यौनाचार किया.
पुलिस के मुताबिक लडके को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. आरोपी फरार हो गए हैं. दोनों ही 20 साल के हैं. एक अन्य मामले में पुलिस ने कानून की एक छात्र को आपत्तिजनक संदेश भेजने पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.