बरेली : यहां स्थित मिर्जापुर जागीर गांव में झूठी शान की खातिर हत्या के एक मामले में परिवार वालों ने 14 साल की एक किशोरी का गला घोंट कर उसे कथित तौर पर मार डाला और फिर उसका शव फंदे पर लटका दिया ताकि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो.
नवाबगंज के सर्किल अधिकारी दिगंबर कुशवाहा ने आज यहां बताया कि आठवीं कक्षा में पढने वाली किशोरी को उसके परिजनों ने उसके प्रेमी के साथ कल बाजार में देख लिया था. उन्होंने बताया कि घरवालों ने उसके लौटने पर उसका गला घोंट कर उसे मार डाला और शव छत पर फंदे से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो.
सर्किल अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लडकी के परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. उन लोगों ने बताया कि मां से डांट खाने के बाद लडकी ने आत्महत्या कर ली. कुशवाहा ने बताया कि पोस्टमार्टम से लडकी का गला घोंट कर मरने की पुष्टि हुई है. इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज कराए जाने के बाद से परिवार के पुरुष सदस्य लापता हैं.