35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान दहोगी मंडल हत्याकांड में महज 24 घंटे में सात गिरफ्तार

भवानीपुर पुलिस ने किसान दहोगी मंडल हत्याकांड में घटना के महज 24 घंटे के अंदर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया

प्रतिनिधि, भवानीपुर. भवानीपुर पुलिस ने किसान दहोगी मंडल हत्याकांड में घटना के महज 24 घंटे के अंदर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद, अवर निरीक्षक सह कांड के आइओ संजीव रंजन ने दलबल के साथ छापेमारी करते हुए रुपौली थाना क्षेत्र के झलाड़ी दियारा गांव से आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हत्यारोपितों में बनारसी मंडल, बिंदेश्वरी मंडल, अक्कल मंडल, फंटू मंडल, मंटू मंडल, गोरेलाल मंडल एवं शंकर मंडल शामिल हैं. भवानीपुर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि सभी नामजद आरोपितों को झलाड़ी दियारा गांव से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 101/24 के बांकी बचे अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताते चलें कि दस कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर रुपौली थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर दियारा पंचायत के झलाड़ी गांव निवासी किसान दहोगी मंडल की मंदिर जाते वक्त गोली मारकर व चाकू घोपकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद मृतक किसान दहोगी मंडल के छोटे पुत्र राजेश मंडल ने नौ लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध भवानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें