39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून तक, 15 जून को जारी होगी मेरिट लिस्ट

राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. सत्र 2024-25 में 13,675 सीटें पर एडमिशन होना है.

-13,835 सीटों पर एडमिशन के लिए 10 जून तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, सभी कैटेगरी में लड़कियों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित संवाददाता, पटना

राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 13,675 सीटें पर एडमिशन होना है. इस बार सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 360 सीटें निर्धारित कर दी गयी हैं. एमआइटी मुजफ्फरपुर में मात्र पांच सीटें कम हैं. मुजफ्फरपुर में 355 सीटें हैं. बाकि सभी 37 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 360-360 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके अलावे गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 40 सीटों और एलएनएमयू के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा की 120 सीटों पर एडमिशन होगा. यानि कुल 13,835 सीटों पर एडमिशन होगा. एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 जून है. शुल्क 11 जून तक जमा कर सकते हैं. 12 से 13 जून तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 15 जून को जारी किया जायेगा. काउंसेलिंग प्रक्रिया की तिथि बाद में जारी की जायेगी. बीसीइसीइबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों की 13,835 सीटों पर जेइइ मेन के स्कोर पर ही एडमिशन होगा. संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान की कुछ सीटों पर भी एडमिशन होगा. जेइइ मेन जनवरी व अप्रैल सत्र का स्कोर कार्ड मान्य होगा, जिसमें अधिक अंक होगा, उसी के अनुसार बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सिन्हा ने कहा है कि बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एनटीए की ओर से आयोजित जेइइ मेन के स्कोर पर ही एडमिशन लगातार हो रहा है. रजिस्ट्रेशन शुल्क जेनरल, इडब्ल्यूएस, बीसी, इबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 1200 रुपये व एससी, एसटी, डीक्यू कैटेगरी के स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन शुल्क 600 रुपये देना होगा.

सभी कैटेगरी में लड़कियों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नये सत्र 2024-25 में लड़कियों को 33% आरक्षण दिया जायेगा. 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी 33% लड़कियों के लिए सीटें आरक्षित होने के साथ ही सभी कैटेगरी में भी लड़कियों को 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गयी हैं. सत्र 2023-24 में बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पांच से 10% सीटों पर लड़कियों का एडमिशन हुआ है. सत्र 2024-25 में 38 जिलों के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 13,675 सीटों पर एडमिशन होगा, जिनमें से 4458 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की गयी हैं. जबकि सभी कैटेगरी में भी लड़कियों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गयी हैं. यूआर के लिए 3647, यूआर महिला के लिए 1823, एससी के लिए 1459, एससी महिला के लिए 729, एसटी के लिए 91, एसटी महिला के लिए 46, इबीसी के लिए 1641, इबीसी महिला के लिए 821, बीसी के 1094, बीसी महिला के लिए 547, आरजीसी के लिए 410, इडब्लूएस के लिए 911 व इडब्ल्यूएस महिला के लिए 456 सीटें आरक्षित हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

रजिस्ट्रेशन : 10 जून तक

फीस जमा : 11 जून तक

फॉर्म में सुधार : 12 से 13 जून तक

मेरिट लिस्ट का प्रकाशन : 15 जून को

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें