सुंदरगढ़. जिला प्रशासन की ओर से साेमवार को स्थानीय सद्भावना भवन परिसर में संयुक्त जनसुनवाई की गयी. प्रभारी जिलापाल एवं अतिरिक्त जिलापाल राउरकेला आशुतोष कुलकर्णी एवं सुंदरगढ़ एसपी प्रत्युष दिवाकर ने उपस्थित रहकर जनता की शिकायतें सुनीं. इस शिविर में कुल 125 शिकायतें प्राप्त हुईं. इनमें से 108 व्यक्तिगत, जबकि 17 सामूहिक शिकायतें थीं. इन शिकायतों में से 55 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया. इनमें से मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता के लिए 33 आवेदन थे. इसी प्रकार अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये. इस सुनवाई में अतिरिक्त जिलापाल अभिमन्यु माझी, मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद दुखबंधु नायक, सदर उपजिलापाल दाशरथी सराबू, पीए आइटीडीए धीरेंद्र सेठी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
फाइलेरिया अभियान को सफल बनाने में जुटा प्रशासन
फाइलेरिया के खिलाफ अभियान 10 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए दो साल से अधिक उम्र के लोगों से दवा का सेवन करने का की अपील लोगों से की जा रही है. साथ ही आशा कर्मी, आंगनबाड़ी कर्मी, विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों को इस अभियान से जोड़ा गया है. खुद एडीएम सह निगम आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वे 10 से 19 अगस्त तक चलनेवाले इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनायें.
सिविल टाउनशिप में जल्द खुलेगी आरएमसी की लाइब्रेरी
राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) ने शहर के विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की सौगात दी है. ऐसे विद्यार्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सिविल टाउनशिप में लाइब्रेरी विकसित की गयी है. जहां पर वे अपनी जरूरत के अनुसार किताबें पढ़ सकेंगे. इसके एवज में साठ रुपये मासिक शुल्क तय किया गया है. छात्रों को एक आवेदन पत्र जमा करने के लिए कहा गया है, जिसके बाद उन्हें यहां पंजीकरण कराना पड़ेगा. सुबह 8 से दोपहर 1:00 बजे तथा मध्याह्न 2:00 से शाम 7:00 बजे तक यह लाइब्रेरी खुली रहेगी. दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक लंच रहेगा. एक विद्यार्थी एक ही स्लॉट के लिए आवेदन कर पायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है