32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Madhya Pradesh Bypoll Result Live : बच जायेगी शिवराज सरकार! 16 सीटों पर भाजपा आगे

Mp (madhya Pradesh) By-election Results 2020, Mp By Poll Results 2020 News In Hindi : मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (MP Bypolls) के बाद वोटों की गिनती जारी है. यह उपचुनाव मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ा फेर-बदल कर सकता है. 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान हो चुके हैं. आजतक-एक्सिस की ओर से कराये गये एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि सत्तारुढ़ भाजपा यहां 16 से 18 सीटों पर जीत रही है. जबकि कांग्रेस 10 से 12 सीटों पर सिमट रही है. इन 28 सीटों में से 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के त्यागपत्र देकर भाजपा (BJP) में शामिल होने से तथा तीन सीटें विधायकों के निधन होने से खाली हुई थीं. मध्यप्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में भाजपा (Shivraj Singh Chouhan) के 107, कांग्रेस के 87, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं.

लाइव अपडेट

16 सीटों पर भाजपा आगे, कांग्रेस को 8 सीटों पर बढ़त

भारतीय जनता पार्टी 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 8 सीटों पर बढ़त बना ली है. 3 सीटों पर अभी रूझान आने बाकी हैं.

भाजपा 14 सीट पर आगे 

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर मतों की गिनती जारी है. 14 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. जबकि पांच सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. 7 सीटों के रूझान अभी नहीं आये हैं.

ग्वालियर में सबसे ज्यादा 32 राउंड की गिनती

मतगणना में सबसे अधिक राउण्ड ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व में 32 राउण्ड और सबसे कम अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 18 राउण्ड होंगे.

वोटों की गिनती जारी 

28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गयी है. मध्य प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम राज्य की भाजपा नीत शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय करेंगे. 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए संबंधित जिला मुख्यालयों में मतगणना प्रात: 8 बजे से शुरू हुई.

इन सीटों पर हुए हैं उपचुनाव

मध्य प्रदेश (28 सीटें) : जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भाण्डेर, करेरा, पोहरी, बमोरी, अशोक नगर, मुंगावली, सुरखी, मल्हारा (मलेहरा), अनूपपुर, सांची, ब्यावरा, आगर, हाटपिपलिया, मांधाता, नेपानगर, बदनावर, सांवेर, सुवासरा.

विधानसभा की स्थिति

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 107, कांग्रेस के 87, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं. उपचुनाव की घोषणा होने के बाद दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी भी त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हो गये. सदन की प्रभावी संख्या 229 के आधार पर बहुमत का जादुई आंकड़ा 115 का होता है. भाजपा को इस आंकड़े को पाने के लिये आठ सीट की जरूरत है जबकि कांग्रेस को सभी 28 सीटें जीतना जरूरी है.

मतगणना शुरू

राज्य के 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुका है.

मध्य प्रदेश के लिए अहम है यह उपचुनाव

मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो सात महीने पुरानी भाजपा सरकार के भाग्य का निर्णय करेगा. मास्क और दस्ताने पहने मतदाता चुनाव बूथों के बाहर लंबी पंक्तियों में खड़े नजर आए जहां पीपीई किट पहने चुनावकर्मियों ने उनकी मदद की. यह देश में इस तरह की पहली चुनावी कवायद रही.

MP Bypolls Results 2020 Date and Time, MP Bypolls, By-Elections 2020 मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (MP Bypolls) के बाद वोटों की गिरती जारी है. यह उपचुनाव मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ा फेर-बदल कर सकता है. 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान हो चुके हैं. आजतक-एक्सिस की ओर से कराये गये एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि सत्तारुढ़ भाजपा यहां 16 से 18 सीटों पर जीत रही है. जबकि कांग्रेस 10 से 12 सीटों पर सिमट रही है. इन 28 सीटों में से 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने से तथा तीन सीटें विधायकों के निधन होने से खाली हुई थीं. मध्यप्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के 107, कांग्रेस के 87, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें