28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर्मियों को दिया जायेगा मेडिकल किट

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता और मतदान कर्मियों के लिए जिला प्रशासन सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो और किसी को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.

खूंटी. लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता और मतदान कर्मियों के लिए जिला प्रशासन सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो और किसी को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्र और कलस्टर में स्वास्थ्य सुविधा की समुचित प्रबंध किया जा रहा है. इसके लिए मतदान कर्मियों को विशेष मेडिकल किट प्रदान किया जा रहा है. वहीं सभी कलस्टर में एएनएम या सीएचओ को टैग किया गया है. इसके अलावा आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए एंबुलेंस की तैनाती की जा रही है. वहीं आपातकाल के लिए हेलीकॉप्टर से भी बीमार पड़नेवाले मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी को लाने का प्रबंध किया जायेगा. इसके लिए पहले से कुल 17 स्थानों पर हेलीपैड के लिए स्थल चिह्नित किया गया है. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बताया कि किसी भी मतदान कर्मियों व पुलिस कर्मियों को मेडिकल इमरजेंसी के दौरान स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए समुचित प्रबंध किये गये हैं. सिविल सर्जन द्वारा सभी बीडीओ, एमओआइसी, हेल्थ टीम की बैठक आयोजित कर मेडिकल प्लान शेयर किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के ब्लड भी पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं पुलिसकर्मियों को भी स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में जानकारी दी गयी है. मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्र में वाहनों की व्यवस्था की जायेगी. सभी मतदान केंद्र में ऑटो अथवा टुकटुक रहेगी. वहीं आवश्यकतानुसार बाइक भी रखी जायेगी. जिसके माध्यम से जरूरत पड़ने पर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि जिला में 85 वर्ष से ऊपर के 52 मतदाताओं को घर से वोटिंग करने का सुविधा दी गयी थी. जिसमे से 51 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का उपयोग किया है. वोटिंग के पश्चात मतपत्र को सुरक्षित रखा गया है. वहीं अब तक सात हजार 500 से अधिक लोगों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग किया है. इसकी संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. आचार संहिता उल्लंघन का मात्र एक मामला खूंटी लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक आचार संहिता उल्लंघन का एक ही मामला सामने आया है. वह भी अधिसूचना जारी होने से पूर्व का है. जिसमें कर्रा थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई थी. इसके बाद से आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला सामने नहीं आया है. उपायुक्त ने बताया कि आचार संहिता का खूंटी में कड़ाई से पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्र में जांच के क्रम में 13 लाख रुपये नकद और आठ करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हो रहा है प्रयास उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन व्यापक रणनीति बनाकर बूथ स्तर पर एक्टिविटी कर रही है. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर वैसे बूथ जहां पिछले चुनाव में कम वोटिंग हुई थी वैसे सभी बूथों पर बूथ अवेयरनेस टीम बनाकर एक्टिविटी की जा रही है. आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके अलावा स्कूलों में भी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें