20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में अब बैलेट पेपर से होंगे चुनाव!, कानून बनाने की कवायद तेज

महाराष्ट्र में इस बार मतदाताओं को बैलेट पेपर से भी वोट देने का विकल्प मिल सकता है. इसको लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार एक कानून बनाने की कवायद भी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर नाना पटोले ने इसके लेकर कानून बनाने का निर्देश दिया है.

महाराष्ट्र में इस बार मतदाताओं को बैलेट पेपर से भी वोट देने का विकल्प मिल सकता है. इसको लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार एक कानून बनाने की कवायद भी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर नाना पटोले ने इसके लेकर कानून बनाने का निर्देश दिया है. बता दें, महाराष्ट्र में मार्च में बजट सत्र शुरू होने की संभावना है. ऐसे में वहां सत्र से पहले बैलेट पेपर को विधेयक सदन में पेश हो सकता है.

यहां यह गौरतलब है कि, पेश किया गया बिल सिर्फ राज्य में विधान सभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए लागू होगा. ऐसे में इस पेश होने वाले विधेयक पर कानून बन जाता है तो महाराष्ट्र देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जहां, बैलेट पेपर और ईवीएम पर एक साथ वोट डाले जा सकेंगे.

गौरतलब है कि चुनाव में अक्सर ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायतें होती रहा है. और ईवीएम से छेड़खानी के मामले दर्ज होते रहे है. ऐसे में पेपर वैलेट से छेड़छाड की समस्या खत्म हो जाएगी. इसी को लेकर महाराष्ट्र में ईवीएम के साथ साथ बैलट पेपर का विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है. बता दें, कांग्रेस समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से बैलेट पेपर प्रणाली को वापस लेने की मांग की थी.

महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ गठबंदन में शामिल नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस भी इस मामले में एकमत दिख रही है. गौरतलब है कि संविधान के अनुच्छेद 328 में राज्य में चुनाव के लिए ऐसे कानून बनाने का प्रवधान दिया गया है. इधर, महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर नाना पटोले ने इस मामले में कहा है कि इस मामले में चुनाव आयोग के साथ भी बैठक की गई है.

Also Read: बच्चों को पोलियो खुराक के बदले पिला दिया सैनिटाइजर, सभी बच्चे अस्पताल में भर्ती

Posted by: Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें