गुवा के उप-डाकपाल जनता की गाढ़ी कमाई से खेल रहे थे जुआ, 50 लाख रुपए के गबन मामले में गिरफ्तार

Sub-Postmaster Gambled Public Money Arrested: पश्चिमी सिंहभूम के गुवा स्थित एक डाकघर में पदस्थापित उप-डाकपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि उसने डाकघर की विभन्न योजनाओं में जनता के जमा पैसे का दुरुपयोग किया. उसने 50 लाख रुपए से अधिक की गलत तरीके से निकासी की और उसे ऑनलाइन जुआ में हार गया.

By Mithilesh Jha | October 8, 2025 4:24 PM

Sub-Postmaster Gambled Public Money Arrested| चाईबासा, सुनील कुमार सिन्हा : झारखंड के एक पोस्ट ऑफिस में तैनात उप-डाकपाल ने जनता की गाढ़ी कमाई को अपना माल समझ लिया. उसने पोस्ट ऑफिस की विभिन्न जमा योजनाओं में जमा जनता के पैसों से ऑनलाइन जुआ और कसीनो ऐप में पैसे लगाने लगा. धीरे-धीरे उसने डाकघर से 50 लाख रुपए की फर्जी तरीके से निकासी कर ली. डाक निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस की जांच में इस फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश हुआ, तो उप-डाकपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है.

विकास चंद्र कुईला ने बचत योजनाओं के पैसे का किया दुरुपयोग

गुवा रेलवे मार्केट स्थित डाकघर में पदस्थापित तत्कालीन उप-डाकपाल विकास चंद्र कुईला (46) ने स्वीकार किया है कि उसने गलत तरीके से जनता के पैसे की डाकघर से निकासी की. डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं के खाताधारकों की राशि का दुरुपयोग किया और सारा पैसा जुआ में हार गया. मामला 1 फरवरी 2023 से 19 जून 2025 के बीच का है.

Sub-Postmaster Gambled Public Money Arrested: आरोपी ने 50.56 लाख रुपए की कर ली निकासी

इस अवधि में आरोपी ने 50,56,473 रुपए (पचास लाख छप्पन हजार चार सौ तिहत्तर रुपए) की निकासी कर ली. इस संबंध में डाक निरीक्षक सुमन कुमार सामंत ने शिकायत दर्ज करायी. इसी शिकायत के आधार पर गुवा थाना में कांड संख्या 34/2025 दर्ज किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन जुआ के साथ मुर्गा पाड़ा और हब्बा-डब्बा पर भी लगाया दांव

जांच के क्रम में खुलासा हुआ कि आरोपी विकास कुईला ने फर्जी तरीके से पैसे की निकासी की. उस पैसे से ऑनलाइन जुआ के ऐप डेल्टा एक्सचेंज और धूम-999 कसीनो में लाखों रुपए गंवाये. इसके अलावा, स्थानीय जुआ जैसे मुर्गा पाड़ा और हब्बा-डब्बा में भी भारी रकम हार बैठा.

एसबीआई के खातों की जांच से मिला भारी लेन-देन का प्रमाण

आरोपी के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और डाकघर खातों की जांच में भारी धन के लेन-देन का प्रमाण मिला. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा (किरीबुरू) के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टुंगरी स्थित आवास पर छापेमारी की गयी, जहां से आरोपी को उसकी पत्नी और दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से ओप्पो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है.

इसे भी पढ़ें

जमीन घोटाला के आरोपी विनय सिंह को खास सुविधा देने वाले हजारीबाग सेंट्रल जेल के जेलर समेत 12 निलंबित

भाई ने लुटवायी बहन की इज्जत, रांची की युवती से अलग-अलग जगह पर 7 लोगों ने की हैवानियत

खराब मौसम की वजह से 7 विमान लेट, जानें आज झारखंड के किन 20 जिलों में हो सकती है बारिश

Threat to DVC: बंगाल के कानून मंत्री ने डीवीसी को दी धमकी, केंद्र सरकार पर लगाये आरोप