सारंडा में फिर आईईडी ब्लास्ट, पत्ता चुन रही 18 साल की युवती फूलो 20 फुट ऊपर उड़ी, मौत, 2 अन्य घायल

IED Blast: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों के बिछाये आईईडी की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी और 2 अन्य महिलाएं घायल हो गयीं हैं. घटना मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में कोलबोंगा गांव के पास के लेबरागढ़ा जंगल में हुई. विस्फोट की चपेट में आयी 18 साल की फूलो धनवार का शरीर 20 फुट ऊपर तक उड़ गया. जब वह गिरी, तो उसके दोनों पैर उड़ चुके थे.

By Mithilesh Jha | November 29, 2025 8:07 AM

IED Blast| मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : झारखंड के सारंडा जंगल में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें एक युवती की मौत हो गयी है और 2 अन्य महिलाएं घायल हुईं हैं. 18 साल की फूलो धनवार की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद फूलो का शरीर 20 फुट ऊपर तक उड़ गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.

सारंडा के लेबरागढ़ जंगल में हुआ विस्फोट

शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में कोलबोंगा गांव के पास के लेबरागढ़ा जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आईईडी में ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट में कोलबोंगा गांव की फूलो धनवार की मौत हो गयी. ब्लास्ट में 2 महिला घायल हुईं हैं. उन्हें देर शाम इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

मुखिया की बहन भी हुई विस्फोट में घायल

घायल महिलाओं में कोलबोंगा गांव की बिरसी धनवार (35) और सालमी कांडुलना (32) शामिल हैं. सालमी लाइलोर पंचायत की मुखिया बिरसा कंडुलना की बहन है. उसे कई जगह गंभीर चोटें लगीं हैं. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाये थे आईईडी

घायलों और अन्य लोगों ने बताया कि गांव के दर्जन भर लोग रोज की तरह शुक्रवार सुबह 7 बजे जंगल से पत्ता चुनने गये थे. करीब 2 बजे वे लोग घर लौट रहे थे. इसी दौरान जंगल की पहाड़ी पर पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने जो आईईडी लगाये थे, उसमें ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में ये तीनों महिलाएं आ गयीं.

दोनों पैर उड़ गये, घुटने के ऊपर का मांस गायब

एक युवती ने बताया कि विस्फोट होते ही फूलो का शरीर करीब 20 फुट ऊपर उड़ गया. जब वह जमीन पर गिरी, तो उसके दोनों पैर उड़ चुके थे. काफी गहरा जख्म हो गया था. घुटने के ऊपर के हिस्से का मांस गायब था. बुरी तरह जख्मी हालत में फूलो को उठाकर लोग ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वह अपने पिता सामू धनवार के साथ पत्ता चुनने गयी थी.

इसे भी पढ़ें

IED विस्फोट में घायल जवान शहीद, विधायक के भाई समेत दो लोगों का इलाज जारी

मनोहरपुर IED ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ के 3 जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची, मिलने पहुंचे झारखंड के डीजीपी

झारखंड के सारंडा में आईईडी ब्लास्ट की अब तक ग्रामीणों ने चुकायी है बड़ी कीमत, हाथियों की भी गयी है जान

झारखंड: सारंडा जंगल में IED ब्लास्ट, CRPF के एसआई शहीद, जवान खतरे से बाहर