झारखंड के चक्रधरपुर में ठंड बन रही कहर, पति-पत्नी की मौत, प्लास्टिक के नीचे गुजार रहे थे रातें
Chakradharpur Death: चक्रधरपुर में ठंड से एक खानाबदोश दंपत्ति की मौत हो गयी है. प्लास्टिक के नीचे रहने वाले ये दंपत्ति अत्यधिक ठंड की चपेट में आ गये थे. स्थानीय वार्ड पार्षद ने दोनों का अंतिम संस्कार कराया और प्रशासन ठंड से बचाव की व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया.
पश्चिमी सिंहभूम, (रवि शंकर मोहंती) : चक्रधरपुर में एक खानाबदोश दंपत्ति की ठंड से मौत हो गयी है. सबसे पहले गुरुवार को ठंड लगने से बीमार हुई पत्नी की मौत अस्पताल में हो गयी. उसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को पति की भी मौत प्लास्टिक के नीचे ठंड भरी रात में सोते हुए हो गयी. सूचना के बाद दोनों का अंतिम संस्कार स्थानीय वार्ड पार्षद सोमनाथ रजक के द्वारा कराया गया है.
खानाबदोश की जिंदगी जी रहे थे दोनों दंपत्ति
स्थानीय वार्ड पार्षद सोमनाथ रजक ने बताया कि दोनों खानाबदोश की जिंदगी जी रहे थे. वे चक्रधरपुर के पांच मोड़ पर प्लास्टिक का तंबू बांधकर रहते थे. दोनों की मौत की वजह प्रथम दृष्टया ठंड लगने से बतायी जा रही है. क्योंकि दोनों इस कड़ाके की ठंड में मात्र एक प्लास्टिक के नीचे अपना सिर छुपा कर रह रहे थे. रात में बढ़ती ठंड में भी इन्हें राहत नहीं मिली. खबर लिखे जाने तक दोनों की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है.
Also Read: दुमका स्टेशन पर रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 2 बोगी पटरी से उतरी
अलाव की भी व्यवस्था नहीं कर रहा प्रशासन
सोमनाथ रजक का कहना है की बढती ठंड में गरीबों को राहत कैसे मिले इस पर सरकार को विशेष रूप से अब ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि अब तेजी से मौसम का पारा लुढ़क रहा है. चक्रधरपुर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड में गरीब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. अलाव की भी व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कहीं भी नहीं की जा रही है. जिसके कारण गरीब ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं. सोमनाथ रजक ने गरीबों की इस ठंड में बढ़ती परेशानी को नजर में रखते हुए प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर विशेष रूप से ध्यान देने की मांग की है. आरपीएफ जीआरपी की मौजूदगी में सोमनाथ रजक ने दोनों का एक के बाद एक अंतिम संस्कार करा दिया है. मौके पर कांग्रेस नेता शेखावत हुसैन, रकीब खान, सन्नी खान, सानपति और सान बाबु मौजूद थे.
एक दिसंबर से होगा शहर में अलाव की व्यवस्था : विजय
चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए एक दिसंबर से चक्रधरपुर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए लोग सुरक्षा स्वयं करें. वहीं सरकार द्वारा कंबल का आवंटन होने के साथ ही कंबल का विवरण किया जाएगा.
Also Read: मॉर्निंग वॉक से घर लौटे और अचानक गिर पड़े, हार्ट अटैक से धनबाद में उत्पाद विभाग के लिपिक की मौत
