कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर की नियुक्ति की समस्या होगी दूर, चाईबासा में बोले राज्यपाल संतोष गंगवार
Santosh Gangwar in Chaibasa: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा है कि कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर की नियुक्ति से जुड़ी कुछ समस्याएं हैं, जल्दी ही उसको दूर किया जायेगा. कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे नौकरी के भरोसे न बैठे रहें. नौकरी करने वाले नहीं, लोगों को रोजगार देने वाले बनें.
Table of Contents
Santosh Gangwar in Chaibasa: झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में सत्र नियमित हों, इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. प्रोफेसरों की नियुक्ति की समस्या है, उस ओर भी ध्यान दे रहे हैं. जल्द से जल्द सही प्रक्रिया के तहत इसे पूरा किया जायेगा. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को ये बातें चाईबासा में कहीं. वे कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातें कर रहे थे.
10:55 बजे कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार
विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल बुधवार सुबह 10:30 बजे रांची से हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे. वहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राज्यपाल सुबह 10:55 बजे कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार पहुंचे. समारोह में विश्वविद्यालय के चार सत्रों के कुल 195 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलना था. इनमें से 184 आज उपस्थित थे. राज्यपाल ने टॉपर्स को अपने हाथों से गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया.
भारत की विशिष्ट जनजातीय संस्कृति का केंद्र है कोल्हान – राज्यपाल
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि कोल्हान की धरती अपनी सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक संपदा, विविध सांस्कृतिक जनजाति की परंपराएं और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जानी जाती है. इस क्षेत्र के युवाओं में अपार प्रतिभा, संघर्षशीलता और आगे बढ़ने की अद्भुत क्षमता है. कोल्हान भारत की विशिष्ट जनजातीय संस्कृति का केंद्र है. यहां के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज और राज्य का गौरव बढ़ाने के साथ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से भी जुड़े हैं. यह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है.
रोजगार सृजन की क्षमता विकसित करें युवा – राज्यपाल
राज्यपाल संतोष गंगवार ने वर्तमान समय को कौशल, तकनीक और नवाचार का युग बताते हुए कहा कि युवाओं को केवल नौकरी की प्रतीक्षा नहीं, बल्कि अवसरों/रोजगार का सृजन करने की क्षमता भी विकसित करनी चाहिए. उन्होंने विश्वविद्यालय से कहा कि वे उद्योगों, अनुसंधान संस्थानों और स्थानीय उद्यमों के साथ साझेदारी बढ़ायें, ताकि छात्रों को व्यावहारिक अनुभव के साथ रोजगार के अवसर भी मिलें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हर चुनौती अपने साथ अवसर लेकर आती है – संतोष गंगवार
राज्यपाल ने कहा कि जीवन में चुनौतियां आयेंगी, लेकिन हर चुनौती अपने साथ अवसर भी लेकर आती है. विद्यार्थी आत्मविश्वास रखें, सीखते रहें और विनम्र बने रहें. ठीक उसी प्रकार जैसे फलदार वृक्ष फल लगने पर झुक जाता है. ज्ञान का वास्तविक स्वरूप विनम्रता है. राज्यपाल ने कोल्हान विश्वविद्यालय परिवार को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी.
Santosh Gangwar in Chaibasa: अर्जुन मुंडा की पत्नी को पीएचडी की मानद उपाधि
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को राज्यपाल संतोष गंगवार ने पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की. इस अवसर पर मीरा मुंडा ने कहा कि राज्यपाल के हाथों पीएचडी की मानद उपाधि मिलना, अत्यंत गर्व और सम्मान का क्षण है. उन्होंने बताया कि सत्र 2017-2023 में पीएचडी की पढ़ाई पूरी की. उनके शोध का विषय ‘मुंडारी और भोजपुरी लोकगीतों का पूर्णात्मक अध्ययन’ था. भाषा-संस्कृति को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही इस विषय का चयन किया था.
इसे भी पढ़ें
Chaibasa News : छठे दीक्षांत समारोह के लिए शोभायात्रा का अभ्यास हुआ
झारखंड की कोल्हान यूनिवर्सिटी की किस लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं 30 हजार स्टूडेंट्स?
Jamshedpur News : कोल्हान विवि और जमशेदपुर वीमेंस विवि में पीएचडी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू
झारखंड के कोल्हान विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़ा, इस कॉलेज के खाते से निकाल लिए 1.58 करोड़, FIR दर्ज
