20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगी मुख्य सचिव

सारंडा. रोआम में जनता दरबार कल, अधिकारियों ने लिया जायजा गृह सचिव व डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचेंगे सारंडा मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सारंड़ा के रोवाम गांव में तीन जून को झारखंड सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा समेत गृह सचिव,डीजीपी,मनरेगा आयुक्त समेत कई वरीय अधिकारी दौरा करेंगे. दौरा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों […]

सारंडा. रोआम में जनता दरबार कल, अधिकारियों ने लिया जायजा

गृह सचिव व डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचेंगे सारंडा
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सारंड़ा के रोवाम गांव में तीन जून को झारखंड सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा समेत गृह सचिव,डीजीपी,मनरेगा आयुक्त समेत कई वरीय अधिकारी दौरा करेंगे. दौरा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को जिले के उपायुक्त डाॅ शांतानु कुमार अग्रहरि, पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता समेत कई अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
रोवाम गांव में आयोजित होने वाले जनता दरबार कार्यक्रम में आने-जाने, सभा स्थल, अस्थायी मिटिंग हॉल, हैलीपेड, लंच आदि व्यवस्था की जानकारी ली. डीसी ने यहां बन रहे अस्थायी हेलिपैड का भी जायजा लिया. डीसी व एसपी घाटकुड़ी गांव भी गये. मौके पर एएसपी अभियान मनीष रंजन, डीआरडीए के निदेशक अमित कुमार, बीडीओ जीतेन्द्र पांडे, सीओ कुशलमय केनेथ मुंडू, जेई प्रवीण कुमार, जिला नजारत के अजय यादव, नोवामुंडी के पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, छोटानागरा थाना प्रभारी सतबीर सिंह आदि उपस्थित थे.
जनता दरबार में परिसंपत्तियों का होगा वितरण
रोवाम में आयोजित जनता दरबार में मुख्य सचिव क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद करेंगी. आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाये स्टॉल में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. जनता के बीच प्रशासन की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा.
तीन जून को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा अधिकारियों के साथ सारंडा आ रही है. यहां वे 42 गांवों में विकास योजनाओं का जायजा लेंगी. वे जनता से सीधा संवाद करेंगी.
शांतनु कुमार अग्रहरि,उपायुक्त,पश्चिमी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें