8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िया आंदोलन के जनक थे उत्कल गौरव मधुसूदन दास

सीकेपी.उत्कलमणि विद्या मंदिर में जयंती समारोह, बोले षाड़ंगी झारखंड में ओड़िया भाषा साहित्य संस्कृति के विकास पर हुई चर्चा चक्रधरपुर : मधुसूदन दास ओड़िया साहित्यकार एवं ओड़िया आंदोलन के जनक थे. इसलिए उन्हें उत्कल गौरव कहा जाता है. उन्होंने ही सबसे पहले स्वतंत्र ओड़िशा की कल्पना की थी. मधुसूदन दास ओड़िया भाषी के प्रथम अधिवक्ता, […]

सीकेपी.उत्कलमणि विद्या मंदिर में जयंती समारोह, बोले षाड़ंगी

झारखंड में ओड़िया भाषा साहित्य संस्कृति के विकास पर हुई चर्चा
चक्रधरपुर : मधुसूदन दास ओड़िया साहित्यकार एवं ओड़िया आंदोलन के जनक थे. इसलिए उन्हें उत्कल गौरव कहा जाता है. उन्होंने ही सबसे पहले स्वतंत्र ओड़िशा की कल्पना की थी. मधुसूदन दास ओड़िया भाषी के प्रथम अधिवक्ता, प्रथम ओड़िया में स्नातक, स्नाकोत्तर, प्रथम विदेश यात्री, प्रथम एलएलबी, प्रथम बिहार-ओड़िशा विधानसभा सदस्य, प्रथम मंत्री थे. उक्त बातें झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहीं. वे शुक्रवार को कुसुमगंज मोड़ स्थित उत्कलमणि विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में उत्कल गौरव मधुसूदन दास की जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मधुसूदन दास का जन्म कटक जिला के सत्यभामापुर में 28 मार्च 1848 को हुआ था. वह उत्कल सम्मेलनी के सभापति और स्वतंत्र ओड़िशा निर्माण के मुख्य नायक थे. समारोह में विशिष्ठ अतिथि ओड़िया समाज के केदारनाथ प्रधान, उत्कल सम्मेलनी पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सरोज कुमार प्रधान, महासचिव पीके नंदा उपस्थित थे. मौके पर सभी अतिथियों ने मधुसूदन दास की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर झारखंड में ओड़िया भाषा साहित्य संस्कृति के विकास पर चर्चा की गयी.
इसके पूर्व सभी अतिथि व स्कूल के विद्यार्थियों में स्कूल परिसर में लगे मधुसूदन दास की प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बंदे उत्कलो जननी जातीय गान एक स्वर में प्रस्तुत किया. मौके पर स्कूल के प्राधानाध्यापक गोकुल चंद्र महतो, गायत्री प्रधान, अंजली मंडल, बासंती महतो, यशोदा महतो, कुनी बारिक, पुष्पलता मंडल, अंजली नायक, सूजाता प्रधान, कल्पना प्रधान, रमेश प्रधान, संतोष कुंभकार, चंदन शर्मा, सुशांत मोहांती, प्रतिमा प्रधान,ओड़िया समुदाय के महिला-पुरुष व स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें