चाईबासा : धार्मिक अल्संख्यक विद्यालयों में आरक्षण नियम नहीं लागू होना चाहिए. अल्पसंख्यक विद्यालयों के लिए विशेष प्रावधान है. इसके अनुसार आरक्षण का पालन को बाध्य नहीं है. उक्त बातें मंगलवार को संत जेवियर वेलफेयर सेंटर में हुए झारखंड अल्पसंख्यक व सहायता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक में कही गयी.
वहीं राज्य सरकार की ओर से विद्यालयों से मांगी गयी 18 बिंदु सहित विद्यालयों में 16 सदस्यीय कमेटी गठन और संघ के वार्षिक फंड पर चर्चा की गयी. विद्यालयों में छात्रों का अनुपात, विद्यालय में स्वीकृत शिक्षक पद, जमीन आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर फादर सहाय थासन, सिस्टर नीलम, नेयोनार्ड तोपनो, विक्टर सुरीन, शेखर मिंज, केदार प्रधान, शंकर कुमार, संजीव कुमार, सुशील ओड़ेया, रोजवृद्धि लता भेंगरा, विकास लता बलमुचु, संगीता हैरेंज, कुसुम सुरीन आदि उपस्थित थे.