नारायणपुर : बीआरसी प्रागंण में चल रहे चार दिवशीय प्रशक्षिण का समापन गुरुवार को हो गया. प्रशक्षिण के समापन के अवसर पर प्रशिक्षक ललन कुमार एवं अंबिका प्रसाद ने कहा कि आप सब इस प्रशिक्षण का लाभ अपने अपने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के वीच करें. खेल-खेल में शिक्षा से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि अधिक होगी और बच्चे आसानी से सीख लेगें. इसके गुणात्मक परिणाम मिलेगें. इस अवसर पर पारा शिक्षक सुनील हांसदा, सुदर्शन पंडित, आजाद अंसारी समेत कई शक्षिक प्रमुख रूप से मौजूद थे.
Advertisement
शासन ने देखा ग्लोबल इंवेस्टर समिट का सीधा प्रसारण शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
नारायणपुर : बीआरसी प्रागंण में चल रहे चार दिवशीय प्रशक्षिण का समापन गुरुवार को हो गया. प्रशक्षिण के समापन के अवसर पर प्रशिक्षक ललन कुमार एवं अंबिका प्रसाद ने कहा कि आप सब इस प्रशिक्षण का लाभ अपने अपने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के वीच करें. खेल-खेल में शिक्षा से बच्चों में शिक्षा के प्रति […]
प्रखंड कर्मियों में हड़कंप : नारायणपुर . मनरेगा योजना का जायजा केंद्रीय टीम द्वारा किये जाने की हवा को लेकर प्रखंड के कर्मियों में हड़कंप देखा जा रहा है. सभी पंचायत में इसे लेकर उआपोह की स्थिति बनी हुई है. पंचायत सचिव को भी इसे लेकर विभागीयें पदाधिकारी के द्वारा कई निर्देश दे दिया गया है. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.
जामताड़ा : मेमेंटो झारखंड ग्लोबल इंनवेस्टर समिट 2017 का शुभारंभ रांची के खेलगांव में हुआ. जिसका सीधा प्रसारण गुरूवार को जामताड़ा नगर भवन में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. सीधा प्रसारण में डीसी रमेश कुमार दुबे, डीडीसी कुमार मिथिलेस प्रसाद, एसडीओ नवीन कुमार, चैंबर आफ कामर्स के सचिव संजय अग्रवाल सहित शहर के व्यवसायियों ने भी भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement