चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित चिलगू में रविवार को ट्रेलर के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला चिलगू निवासी ठिरकी मार्डी (50) है.
जानकारी अनुसार ठिरकी मार्डी एनएच-33 पार कर रही थी. इसी क्रम में चांडिल से जमशेदपुर जा रही ट्रेलर ने ठिरकी को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची चांडिल पुलिस ने उसे एमजीएम जमशेदपुर में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान ठिरकी की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है.