आनंदपुर : कुड़ुख सरना जागरण मंच की बैठक, वक्ताओं ने कहा
Advertisement
सामाजिक कार्यक्रमों में नहीं बजायें डीजे
आनंदपुर : कुड़ुख सरना जागरण मंच की बैठक, वक्ताओं ने कहा आनंदपुर : आनंदपुर के गुड़गांव के स्कूल टोला में कुड़ुख सरना जागरण मंच की बैठक जुगल किशोर तिर्की की अध्यक्षता में हुई. इसमें उरांव समाज की सभ्यता व संस्कृति के उत्थान, युवाओं व आनेवाली पीढ़ी को समाज की सभ्यता से परिचित कराना, सरना धर्म […]
आनंदपुर : आनंदपुर के गुड़गांव के स्कूल टोला में कुड़ुख सरना जागरण मंच की बैठक जुगल किशोर तिर्की की अध्यक्षता में हुई. इसमें उरांव समाज की सभ्यता व संस्कृति के उत्थान, युवाओं व आनेवाली पीढ़ी को समाज की सभ्यता से परिचित कराना, सरना धर्म कोड लागू करने, शिक्षा पर जोर देने, लड़कियों के पलायन पर रोक लगाने, महिला अधिकार की रक्षा, कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने,अंधविश्वास को बढ़ावा न देने, सामाजिक कार्यक्रमों में डीजे पर रोक, नागपुरी, कुड़ुख भाषा पर जोर देने आदि कई मुद्दों पर अतिथियों ने अपने विचार रखे. मंच संचालन रामचंद्र कच्छप ने किया.
अतिथियों ने युवाओं को कुडुख भाषा सीखने की अपील की. इसके लिए पुस्तक का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर कुड़ुख सरना जागरण मंच के संरक्षक बोदे खलखो,अध्यक्ष रवि लकड़ा, उपाध्यक्ष भीमसेन तिग्गा, महासचिव सुखदेव उरांव, सचिव गंझू वरवा, फागू केरकेट्टा, पार्वती खलखो, सुभाषिनी उरांव, श्याम तिर्की, जगदेव तिर्की, बिरसी तिर्की, लोहरा उरांव सहित उरांव समाज के काफी लोग उपस्थित थे.
पतरस खलखो बने गुड़गांव पड़हा समिति के राजा : बैठक के दौरान गुड़गांव पड़हा व्यवस्था(समिति) का गठन किया गया.
गुड़गांव पड़हा की आेर से बाघचट्टा, रुंघिकोचा, होनतोपा एवं कसाई गांव को सम्मलित कर अध्यक्ष (पड़हा राजा), सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से पतरस खलखो को अध्यक्ष, कैलाश खलखो सचिव एवं कैलाश कुजूर को कोषाध्यक्ष चुना गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement