20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

106 पदों पर बहाली रद्द करे सेल, स्थानीय को दे नौकरी

मेघाहातुबुरू खदान गेट पर बेरोजगारों का धरना, कहा नये सिरे से 250-250 पदों पर बहाली करे प्रबंधन दो घंटे तक प्रबंधन व आंदोलनकािरयों के बीच चली वार्ता एक सप्ताह में फैसला नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी किरीबुरू : सेल की किरीबुरू-मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान में जारी एसीटीटी के 106 पदों पर हो रही बहाली […]

मेघाहातुबुरू खदान गेट पर बेरोजगारों का धरना, कहा

नये सिरे से 250-250 पदों पर बहाली करे प्रबंधन
दो घंटे तक प्रबंधन व आंदोलनकािरयों के बीच चली वार्ता
एक सप्ताह में फैसला नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
किरीबुरू : सेल की किरीबुरू-मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान में जारी एसीटीटी के 106 पदों पर हो रही बहाली को लेकर बुधवार को खदान प्रभावित गांवों के ग्रामीणों, सारंडा तथा स्थानीय बेरोजगार युवकों, जनप्रतिनिधियों व महिलाओं ने मेघाहातुबुरू खदान गेट पर धरना दिया. बेरोजगार बहाली प्रक्रिया को तत्काल रद्द कर नये सिरे से 250-250 पदों पर बहाली करने तथा बहाली में शत प्रतिशत खदान प्रभावित एवं स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. मौके पर मौजूद डीएसपी तौकिर आलम व सीओ रवि किशोर राम ने आंदोलनकारियों व प्रबंधन के बीच वार्ता करायी. वार्ता लगभग दो घंटे तक चली. प्रबंधन की ओर से वार्ता में शामिल अधिकारियों ने बहाली रोकने में असमर्थता जतायी. इसके बाद आंदोलनकारियों के ज्ञापन को वरीय अधिकारियों के पास भेजने की बात प्रबंधन ने कही.
आंदोलनकारियों ने एक सप्ताह के अंदर फैसला नहीं आने पर जोरदार प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. वार्ता में शामिल प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि 65 साल में एक भी उच्च विद्यालय गांव में नहीं बनवाया गया. शुद्ध पेयजल, स्वरोजगार, रोजगार, बिजली, यातायात, सड़क आदि विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है. इसका जिम्मेवार सेल प्रबंधन है.
ये लोग थे शामिल : सेल प्रबंधन से वार्ता में आंदोलनकारियों की तरफ से शंभु हाजरा (जिप सदस्य), पूनम गिलुवा (मुखिया, किरीबुरू पूर्वी), पार्वती किडो़ (मुखिया, किरीबुरू पश्चिम), रेवती तिरिया (मुखिया, मेघाहातुबुरू दक्षिण), गुरुवारी मुंडारी (मुखिया, दीघा),
संजीव गुप्ता (पंसस, किरीबुरू पश्चिम), सरस्वती पुर्ती ( पंसस, किरीबुरू पूर्वी), अनिता पूर्ती (पंसस मेघाहातुबुरू उतरी), मंगल सिंह गिलुवा, आलोक तोपनों (दोनों पूर्व मुखिया), हरिशंकर प्रसाद, गब्रियल बोदरा (मुंडा, बंकर), हाजा हेम्ब्रम (मुंडा,टाटीबा), देवधारी कुमार, जयपाल गुडि़या आदि शामिल थे. प्रबंधन की ओर से वार्ता में ईभा राजू
(महाप्रबंधक, किरीबुरू), एसडी पहाड़ी (महाप्रबंधक, मेघाहातुबुरू), डीएसडी सरस्वती (उप महाप्रबंधक, प्रशासनिक एवं कार्मिक, मेघाहातुबुरू), मानिक सरकार (उप महाप्रबंधक,
वित्त विभाग, मेघाहातुबुरू), मुकेश करण (वरिष्ठ प्रबंधक,किरीबुरू) एवं पुलिस-प्रशासन की तरफ से तौकिर आलम (डीएसपी, किरीबुरू), हरभजन सिंह (सहायक कमांडेंट,सीआइएसएफ),
रवि किशोर राम (अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट), गिरिश कुमार गिरी (इंस्पेक्टर, सीआइएसएफ), विनोद कुमार (इंस्पेक्टर, किरीबुरू), अशोक कुमार (थाना प्रभारी, किरीबुरू), संजय कुमार (थाना प्रभारी, गुवा) आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें