चाईबासा : झींकपानी के स्टेशन कॉलोनी में शिक्षक ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में छात्रा की मां ने पड़ोसी सुरेश सिंह के खिलाफ शादी की नीयत से नाबालिग लड़की भागने का मामला थाने में दर्ज कराया गया है. 29 जनवरी 17 को दर्ज मामले में बताया है
कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 27 जनवरी की रात लगभग आठ बजे घर से निकली. उसके पीछे-पीछे उसकी मां भी निकली तो देखा कि पहले से सुरेश सिंह मोटरसाइकिल लेकर घर के बाहर खड़ा था. बेटी सुरेश सिंह का मोटरसाइकिल में बैठ गयी. सुरेश ने तेजी से मोटरसाइकिल चलाकर चाईबासा की ओर चला गया. जो देर रात तक उसकी बेटी घर नहीं लौटी. खोजबीन करने पर कहीं पता नहीं चल सका. दर्ज मामले में बताया है कि उसकी बेटी सुरेश सिंह के पास ट्यूशन पढ़ती थी.