चक्रधरपुर : नोटबंदी से उत्पन्न समस्या से निबटने के लिए कैशलेस मार्केटिंग को बढ़ा दिया जा रही है. इसकी के तहत गुरुवार को एसडीअो दिव्यांशु झा ने चक्रधरपुर के बाटा रोड से कैशलेस अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बाटा रोड पर व्यापारियों संग बैठक कर कैशलेस खरीदारी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. बैठक उपरांत एसडीअो ने एक कपड़ा दुकान में जाकर मोबाइल से खरीदारी कर लोगों को दिखाया. उन्होंने कहा कि लोगों से कैशलेस खरीदारी की अपील की.
इधर लाेगों ने भी कैशलेस लेनदेन के प्रति रुचि दिखायी. करीब दो घंटे तक एसडीओ डोर-टु-डोर जाकर एसडीअो ने कैशलेस मार्केटिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान पर्षद के कर्मचारियों ने भी माइक से कैशलेस मार्केटिंग से संबंधित कई अहम जानकारियां दी. भियान में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार समेत व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनोद भगेरिया व काफी संख्या में पर्षद के कर्मचारी मौजूद थे.