पहली से पांचवीं तक के 108 बच्चे फिलहाल स्कूल में नामांकित
Advertisement
जयपुर पंचायत की मुखिया खुशबू हेम्ब्रम ने किया स्कूल का निरीक्षण
पहली से पांचवीं तक के 108 बच्चे फिलहाल स्कूल में नामांकित बीइइओ को पूरे मामले की जानकारी देने का आश्वासन दिया मुखिया ने हाटगम्हरिया : जयपुर पंचायत की मुखिया खुशबू हेम्ब्रम ने बुधवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बारूसाई का निरीक्षण किया. यहां एक प्रभारी शिक्षिका पहली से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ा रहीं थीं. […]
बीइइओ को पूरे मामले की जानकारी देने का आश्वासन दिया मुखिया ने
हाटगम्हरिया : जयपुर पंचायत की मुखिया खुशबू हेम्ब्रम ने बुधवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बारूसाई का निरीक्षण किया. यहां एक प्रभारी शिक्षिका पहली से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ा रहीं थीं. सहायक शिक्षिका प्रमिला सिंकु ने जनवरी से सेवा में योगदान नहीं दी है. विद्यालय में कुल 108 बच्चे नामांकित हैं. निरीक्षण के दौरान कुल 78 विद्यार्थी उपस्थित मिले. ग्राम शिक्षा समिति और विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक,पठन-पाठन की गतिविधि और मध्याह्न भोजन की स्थिति सामान्य मिली.
मुखिया ने छात्रों की छात्रवृत्ति, पोशाक व अन्य परियोजनाओं के बारे में सरकार की ओर से संचालित छात्रहित योजनाओं की अभिलेखों की पंजी व संचिकाओं के बारे में शिक्षिका वेंजिर पिंगुवा से जानकारी ली. क्षेत्रीय मुखिया ने एक शिक्षिका द्वारा पूरे विद्यालय संचालन पर आश्चर्य जताया. शिक्षिका वेंजिर पिंगुवा को उन्होंने जल्द ग्राम शिक्षा समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. प्रखंड शिक्षा-प्रसार पदाधिकारी को इस मामले से अवगत करने का आश्वासन दिया. शिक्षिका ने विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण, बेंच-डेस्क की व्यवस्था कराने और शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement