चाईबासा : केयू में स्नातक व स्नातकोत्तर पार्ट वन में रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने से अभी भी कई विद्यार्थी वंचित रह गये हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर यानी सोनवार है. विद्यार्थी साइबर कैफे में लंबी लाइन लगकर रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भर रहे हैं.
हालांकि दो सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 12 दिसंबर तक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भर सकते हैं. पीजी के विभिन्न विभागों में अभी तक 40 प्रतिशत विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फाॅर्म नहीं भर सके हैं. इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, अर्थशास्त्र, टीआरएल आदि विभागों में रजिस्ट्रेशन की रफ्तार काफी धीमी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज व पीजी विभाग में जा कर हार्ड कॉपी जमा करनी है, जहां लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं.
टाटा कॉलेज में भी रोजाना स्नातक पार्ट वन के विद्यार्थियों की रोजाना विद्यार्थियों की कतार लग रही है. मात्र दो काउंटर होने के कारण भी उन्हें परेशानी हो रही है. इंटरनेट की समस्या तथा कॉलेजों में लंबी लाइन के कारण विद्यार्थी अब विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन फाॅर्म जमा करवाने के विवश हैं. लेकिन सोमवार शाम तक विद्यार्थियों को विलंब शुल्क जमा नहीं करना होगा.