निविदा को लेकर वार्ड पार्षदों ने किया हंगामा,कहा
Advertisement
मनमानी कर रहे हैं सीकेपी नगर अध्यक्ष केडी साह
निविदा को लेकर वार्ड पार्षदों ने किया हंगामा,कहा कार्यपालक एवं एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, इस्तीफा देने की दी धमकी, घंटों चलती रही बहस चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय में बुधवार को वार्ड पार्षदों ने अनुमंडल पदाधिकारी दिव्यांशु झा व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को ज्ञापन सौंप कर पिछले दिनों निकाली गयी रोड एवं नाली […]
कार्यपालक एवं एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, इस्तीफा देने की दी धमकी, घंटों चलती रही बहस
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय में बुधवार को वार्ड पार्षदों ने अनुमंडल पदाधिकारी दिव्यांशु झा व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को ज्ञापन सौंप कर पिछले दिनों निकाली गयी रोड एवं नाली की निविदा को रद्द करने की मांग किया है. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में घंटों पार्षदों ने हंगामा किया. वार्ड पार्षदों ने कहा कि अध्यक्ष केडी साह को विकास कार्य के लिये सभी वार्डों से सूची दी गयी थी. बावजूद इसके वह मनमानी कर रहे हैं.
निविदा में निकाली गयी योजनाओं की स्वीकृति भी बोर्ड की बैठक में नही ली गई है. कुछ वार्डों में ही विकास कार्य के लिये निविदा निकाली गयी है, जबकि अन्य वार्डों को दरकिनार कर दिया गया है. वार्ड पार्षदों ने निविदा रद्द नहीं करने पर इस्तीफा देने की बात कही. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि मुझे इस निविदा के बारे में जानकारी नहीं है. ये सभी पहले से स्वीकृत योजनाएं हैं. मौके पर काफी संख्या में वार्ड पार्षद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement