चाईबासा : विज्ञान भारती के तत्वावधान में रविवार को विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) की परीक्षा हुई. इसके लिए पश्चिम सिंहभूम जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय कैलेंडे और सरायकेला जिला का जवाहर नवोदय विद्यालय हेसल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. पश्चिम सिंहभूम जिले का समन्वयक किशोर प्रसाद और सरायकेला जिला का समन्वयक सुजीत विश्वकर्मा थे.
परीक्षा में शामिल होने के लिए 64 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया था. इसमें 59 विद्यार्थी उपस्थित हुए. विद्यार्थियों को जूनियर (वर्ग छठी से आठवीं) व सीनियर ग्रुप (नौवीं से 11वीं) में बांटा गाया था. जूनियर ग्रुप में 24 और सीनियर ग्रुप में 38 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.