बड़ाजामदा प्रक्षेत्र के माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन की कार्यशाला
Advertisement
तकनीक के युग में उत्पादन संग सुरक्षा जरूरी : डीजीएमएस
बड़ाजामदा प्रक्षेत्र के माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन की कार्यशाला नोवामुंडी : नोवामुंडी के जेआरडीटीटीआई में रविवार को बड़ाजामदा प्रक्षेत्र के माइनिंग इंजीनियरिंग एसोसिएशन की एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. मुख्य अतिथि चाईबासा डीजीएमएस सतीश कुमार व टाटा-स्टील (ओएमक्यू) के महाप्रबंधक पंकज सतीजा ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया. कार्यशाला में ओड़िशा व झारखंड की 40 माइंस के […]
नोवामुंडी : नोवामुंडी के जेआरडीटीटीआई में रविवार को बड़ाजामदा प्रक्षेत्र के माइनिंग इंजीनियरिंग एसोसिएशन की एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई. मुख्य अतिथि चाईबासा डीजीएमएस सतीश कुमार व टाटा-स्टील (ओएमक्यू) के महाप्रबंधक पंकज सतीजा ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया.
कार्यशाला में ओड़िशा व झारखंड की 40 माइंस के प्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर खान सुरक्षा महानिदेशक चाईबासा प्रक्षेत्र के सतीश कुमार ने कहा वर्तमान परिवेश में तकनीक के माध्यम से कम लागत में अधिक उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है. उत्पादन के साथ सुरक्षा भी अनिवार्य पहलू है. मौके पर टाटा-स्टील के नोवामुंडी महाप्रबंधक पंकज सतीजा ने कहा कि माइनिंग क्षेत्र में नॉलेज शेयरिंग जरूरी है. बदलते टेक्नोलॉजी के साथ सेफ्टी जरूरी है. टाटा-स्टील ने माइनिंग क्षेत्र में चैप्टर एक्टिविटिज को आगे ले जाने पर जोर दिया. इसमे ओरिका, इमरशन टेक्नोलॉजी व एबीबी के बारे में चर्चा की गयी. साकेत भारती समेत माइनिंग जोन से करीब दो सौ प्रतिनिधियों ने शिरकत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement