जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में नये सत्र से एमएड की पढ़ाई शुरू होगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय शिक्षक व कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है.
18 फरवरी को 10.00 बजे से विश्वविद्यालय के कांफ्रेंस हॉल में साक्षात्कार होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र आदि के साथ आमंत्रित किया गया है. अप्रैल में आवेदन पत्रों (प्रोस्पेक्टस) की बिक्री आरंभ होगी.
वेबसाइट पर अधिसूचना
नियुक्ति संबंधी अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की गयी है.