जमशेदपुर/चाईबासा : झारखंड राज्य वित्त रहित संयुक्त संघ मोरचा ने बुधवार, 12 फरवरी से संबंधित विद्यालय, इंटर कॉलेज व मदरसों में अनिश्चितकालीन हड़ताल व तालाबंदी की घोषणा की है. इसके मद्देनजर इन संस्थानों के शिक्षकों ने एडमिट कार्ड भी प्राप्त नहीं किया है, ताकि परीक्षार्थियों के बीच उसको बांटा जा सके. हड़ताल में राज्य भर के अनुमति प्राप्त माध्यमिक उवि, स्थायी प्रस्वीकृति व स्थापना अनुज्ञा प्राप्त इंटर कॉलेज, संस्कृत विद्यालय, नव प्रस्वीकृत व अनुशंसित मदरसों के शिक्षक व कर्मचारी शामिल हो रहे हैं.
चूंकि इन विद्यालयों में मैट्रिक व इंटर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसे लेकर झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) व राज्य मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) ने परीक्षा प्रभावित होने की संभावना जतायी है. हड़ताल व तालाबंदी की वजह से परीक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए एचआरडी के प्रधान सचिव ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त व अनुमंडलाधिकारियों को समय रहते आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया है.
वित्त रहित को छोड़ अंगीभूत कॉलेजों के साथ बैठक
हड़ताल व तालाबंदी के मद्देनजर जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्रभारी डीइओ इंद्रभूषण सिंह ने मंगलवार को यहां के अंगीभूत कॉलेजों के केंद्राधीक्षकों (प्राचार्य/प्रतिनिधि) के साथ बैठक की. इस दौरान स्पष्ट हुआ कि बैठक इनके साथ नहीं, बल्कि स्थापना अनुमति प्राप्त व वित्त रहित स्कूल, कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ करनी थी.
बावजूद वैसे 15 कॉलेज व विद्यालयों को चिह्न्ति किया गया. बुधवार को उन विद्यालय व कॉलेजों के प्रधानों (केंद्राधीक्षक) के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया. साथ ही दूरभाष पर उन्हें बैठक की जानकारी देते हुए बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में बुलाया गया.