सोनुवा : गजपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता
Advertisement
बिरसा क्लब कुचाई बना चैंपियन
सोनुवा : गजपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सोनुवा : सोनुवा के गजपुर गांव में महतो स्पोर्टिंग क्लब गजपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बिरसा क्लब कुचाई चैंपियन बना, जबकि मनोहरपुर की टीम उपविजेता. इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने […]
सोनुवा : सोनुवा के गजपुर गांव में महतो स्पोर्टिंग क्लब गजपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बिरसा क्लब कुचाई चैंपियन बना, जबकि मनोहरपुर की टीम उपविजेता. इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने फाइनल मैच का उद्घाटन किया. फाइनल मैच में कुचाई की टीम ने मनोहरपुर की टीम को 2–0 गोल से हराया. प्रतियोगिता में वाइएससी उदड़िया को तीसरा स्थान, बाबु बनारसी लोदोडीह चौथा स्थान, आइटीआई चाईबासा को पांचवां स्थान एवं चोकलेट बम डालइकेला की टीम को छठवां स्थान मिला.
विजेता टीम को बीस हजार, उपविजेता को 15 हजार, तीसरा टीम को दस हजार, चौथी टीम को आठ हजार, पांचवीं टीम को सात हजार एवं छठवीं टीम को छह हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के महिला वर्ग में चक्रधरपुर की टीम विजेता एवं मनोहरपुर की टीम उपविजेता बनी.
इस वर्ग में विजेता टीम को छह हजार एवं उपविजेता टीम को चार हजार रुपये की ईनामी राशि दी गयी. समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य अनुसूईया नायक, मुखिया पदमा मेलगांडी, सेवानिवृत शिक्षक जगदीश नायक, आयोजन कमेटी के दौलतराम महतो, गोपाल चंद्र महतो, एकादशी महतो, राजीव महतो, भोलेश्वर महतो, संदीप महतो, संजय महतो, निरंजन महतो, राजाराम महतो, कमल महतो एवं अन्य सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement