चक्रधरपुर : चक्रधरपुर समेत पूरे अनुमंडल में शनिवार रात मंदिरों व पंडालों में मां काली की पूजा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. रविवार को दीपावली मनायी जायेगी. पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल है. शाम होते ही बच्चों द्वारा आतिशबाजी की गयी. घरों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है.
चक्रधरपुर शहर के आरइ कॉलोनी काली मंदिर, झंकार क्लब गैंगखोली काली पूजा पंडाल, एकाउंट्स कॉलोनी काली मंदिर,डब्लिंग कॉलोनी काली पूजा पंडाल, इतवारी बाजार काली मंदिर व पंडाल, जय मां भावानी संघ पोटरखोली काली मंदिर, श्मशान काली मंदिर, टाउन काली मंदिर, लोको काली मंदिर, रिफ्यूजी कॉलोनी आदि स्थानों पर देर रात तक मां काली की पूजा हुई. पूजा बाद भक्तों में भोग का वितरण किया गया. चक्रधरपुर स्टेशन काली मंदिर पूजा पंडाल में रेलकर्मियों ने मां की उपासना की.